जांजगीर
तागा गौठान मे पारम्परिक रूप से मनाया गया हरेली का त्यौहार

जांजगीर चांपा / तागा पंचायत के गौठान मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य इँका नेता संदीप यादव के मुख्य आतिथ्य मे हरेली का त्यौहार हर्षोल्लास सॆ मनाया गया इस अवसर पर गौठान प्रांगण मे ही छत्तीसगढ महतारी की तैलीय चित्र पर धूप दीप प्रज्जवलित कर राज्य गीत अरपा पैरी की धार का सस्वर वाचन किया गया तत्पश्चात गौठान के गायो को तिलक चंदन लगाकर पूजा किया गया व नारियल फोडकर हर्षोल्लास से हरेली का त्यौहार मनाया गया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि जयपाल सिंह ,गणपति यादव ,रामविलास कश्यप ,दीपक सूर्यवंशी गणपति यादव पंच उपस्थित रहे