तखतपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत बरद्वार के युवा सरपंच भास्कर साहू, तहसीलदार प्रांजल मिश्रा, पटवारी जागृति कश्यप व पुलिस बल के साथ भेजा कब्जा हटाया गया।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
तखतपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत बरद्वार के युवा सरपंच भास्कर साहू, तहसीलदार प्रांजल मिश्रा, पटवारी जागृति कश्यप व पुलिस बल के साथ भेजा कब्जा हटाया गया।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर/तखतपुर
तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरद्वार में कुछ बड़े किसानों द्वारा शासकीय भूमि में अवैध रूप से कब्जा कर मनमानी किया जा रहा था जिससे ग्राम वासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
जैसे पशुओं के इकठ्ठे होने की जगह लोहान के लिए जगह नहीं था। चरागाह की भूमि नहीं था। शमसान घाट को भी नही छोड़े थे। किसान गाय भैंस मवेशियों को रखना बंद कर दिए थे क्योंकि उनके पास पशुओं के लिए लोहान एवं चारागाह का कोई जगह ही नहीं बचा था।
शासन की अनेकों महत्वकांछी योजना है जिससे ग्राम के महिला समूह व युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है जो भूमि कब्जा होने के कारण नही हो पा रहा था ऐसे ही और भी अनेकों समस्या ग्राम वासियों को होता रहा जिसे देख कर
ग्राम पंचायत बरद्वार के युवा सरपंच भास्कर साहू ग्राम वासियों से मिलकर
तहसीलदार प्रांजल मिश्रा, पटवारी जागृति कश्यप, और पुलिस बल के सहयोग से ग्राम का कब्जा हटाया गया और जिसमे अनेकों धमकियां, बदनामिया और तरह तरह के इल्जाम सरपंच पर लगाए जा रहे थे उन सबको नजरंदाज करके सरपंच ने ग्राम हित में सोच समझकर ये कदम उठाया और उन्होंने नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया।
सरपंच भास्कर साहू का कहना है की लोग कब्जा करके अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति कर रहे है लेकिन इसे हटा कर शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा तो गांव के सभी वर्गों के लोग लाभान्वित होंगें।