11 दिन में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग बनकर तैयार तीन लाख पछतर बनना शेष
*प्रतिदिन हो रहा रूद्र महायज्ञ भगवान शिव को दी जा रही है विशेष मंत्रों से आहुति*
रतनपुर – श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर रतनपुर में श्रवण माह इस बार 5 लाख पार्थिव शिव लिंग का निर्माण किया रहा है जिसमे प्रदेश भर से श्रद्धालु पहुँच कर हिस्सा ले रहे हैं और अपनी कामनाओं की सिद्धि के लिए शिव भक्त मंदिर परिसर में पहुँच कर पार्थिव शिव लिंग बना रहे है 4 जुलाई से सावन माह प्रांभ हुआ है जो 29 अगस्त तक चलेगा व्ही भैरव बाबा मंदिर से मुख्य पुजारी पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया 29 अगस्त त्रयोदशी तिथि दिन मंगलवार के पारद स्फटिक से बने शिवलिंग
एवं 5 लाख मिट्टी से पार्थिव शिव लिंग का एक साथ होगा महा अभिषेक
5 लाख पार्थिव शिवलिंग पूजा का उद्देश्य विश्व कल्याण एवं जन कल्याण की कामना के साथ कराई जाएगी पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक में बड़ी सख्या में शिव भक्त सामिल होने हर वर्ष पहुंचते है पार्थिव शिवलिंग भैरव मंदिर में पहली बार बन रहे है इससे पहले सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का
निर्माण व अभिषेक किया जाता था लेकिन इस बार दो सावन पुरुषोत्तम मास होने के कारण 5 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण हो रहा है शिव महापुराण में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण का महत्व बतया गया है |
*प्रति दिन किया जा रहा रूद्रअभीषेक* सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर परिसर में रुद्राष्टाध्याई के विशेष मंत्रों से नमक चमक विधान के साथ अभिषेक किया जा रहा है आचार्य गिरधारी लाल पाण्डेय के द्वारा करया जा रहा है उनके सहयोगी के रूप में पं दिलीप दुबे, पं राजेद्र दुबे, पं महेश्वर पांडेय, पं कान्हा तिवारी, पं दीपक अवस्थी, पं राजेंद्र तिवारी रवि ताम्बेली आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं |