जांजगीर

अवैध मादक पदार्थ सिरफ बिक्री हेतु कब्जे में रखने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाना चाम्पा पुलिस की कार्यवाही

*आरोपी लक्ष्मी प्रसाद चौहान उम्र 39 साल निवासी बालपुर थाना चाम्पा*

*आरोपी के कब्जे से बरामद*

(01) 2340 नग मेक्सकॉफ/आनरेक्स सिरप कीमती 3,64,200 / रू

(02) नगदी बिक्री रकम 1000/ रू.

(03) एक नग विवो मोबाईल

आरोपी के विरूद्ध 21 सी. 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14/07/23 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला की ग्राम बालपुर में लक्ष्मी प्रसाद चौहान अपने मकान में अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली सिरप बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर गवाहों के साथ रेड कार्यवाही कर आरोपी लक्ष्मीप्रसाद चौहान के आधिपत्य के दुकाननुमा मकान की तलाशी लिया गया मकान अंदर 14 नग कार्टून तथा तीन नग बोरी के अंदर कार्टून मे भरे कुल 2340 नग मेक्सकॉफ सिरप एवं ONEREX कफ सिरप प्रत्येक में 100ML सिरप भरा मिला। जिसको लक्ष्मी प्रसाद चौहान के कब्जे से बरामद किया गया. बरामद प्रतिबंधित मादक पदार्थ नशे की सिरप तथा आधिपत्य के मकान के संबंध वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के संबंध में नोटिस देकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर तीन माह पूर्व चांपा के व्यक्ति द्वारा फोन कर चार पहिया वाहन से कुल तीस कार्टून नशीली सिरप रखवाना बताया। मोबाइल से खरीदी बिक्री का बात करता था तथा लक्ष्मी प्रसाद चौहान को 50 रूपये प्रति सिरप की प्रति नग बिक्री का रकम देता था। कुछ सिरप को आरोपी चिल्हर बिक्री कर रकम अन्य व्यक्ति को दिया था और उसे मिली कमीशन की रकम तीस हजार रुपये में से 1000 रुपये रखना शेष रकम खर्च करना तथा आरोपी के कब्जे से (01) 2340 नग मेक्सकॉफ तथा ओनेरेक्स कप सिरप कीमती 3,64,200/रू (02) नगदी बिक्री रकम 1000/रू. (03) एक नग विवो मोबाईल को विधिवत जप्त कर बरामद किया गया है।

आरोपी लक्ष्मी प्रसाद चौहान उम्र 39 वर्ष निवासी बालपुर के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध धारा 21(C), 29NDPS ACT का अपराध घटित करना अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 14/07/2023 गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी मनीष सिंह परिहार, सउनि बी एस लकड़ा, रामप्रसाद बघेल, प्रआर प्रकाश राठौर, आर. इश्वरी राठौर, माखन साहू, नितिन द्विवेदी, गौरीशंकर राय, पदमराज सिंह, महिला आर शकुनतला नेताम एवं थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।।

Related Articles

Back to top button