मुंगेली

तुकाराम चोर है के नारे से गूंज उठा SDM कार्यालय…भाजपा ने नगरपालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी के फर्जी जाति मामले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन…नगर के विभिन्न समस्या को लेकर SDM को सौपा ज्ञापन..

तुकाराम चोर है के नारे से गूंज उठा SDM कार्यालय…भाजपा ने नगरपालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी के फर्जी जाति मामले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन…नगर के विभिन्न समस्या को लेकर SDM को सौपा ज्ञापन..

मुंगेली/ मुख्यमंत्री के विधायकी की शुरुआत ही फर्जी ढंग से बी फार्म में नाम बदलकर हुई है तो वो क्या किसी फर्जी पर कार्यवाही कराएंगे। ये बातें विधायक एवं घेराव कार्यक्रम के प्रभारी शिवरतन शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के विरोध प्रदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष के जाति का मुद्दा और सरकार के द्वारा संरक्षण का मुद्दा छाए रहने पर कही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेरिकेटिंग तोड़कर अनुविभागीय अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

विधायक शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ कई मुद्दों पर छल किया। चाहे वो बेरोजगारी भत्ता का मुद्दा हो इसमें 19 लाख से अधिक बेरोजगार प्रदेश में हैं जिनमें से केवल 1 लाख 6 हजार लोगों को भत्ता दिया जा रहा बाकि 18 लाख लोगों नियम कानून में उलझा कर अयोग्य कर दिया गया। बेरोजगारों को नौकरी देने के मामले में झूठ बोला गया,विज्ञापन में 6 लाख से अधिक लोगों को नौकरी देने का प्रचार किया गया जबकि विधानसभा के उत्तर में 20 हजार लोगों को रोजगार देने की जानकारी दी गई। कर्ज माफी में धोखा किया गया आंशिक कर्ज माफी की गई। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने प्रधानमंत्री आवास नहीं देने,नगर पालिका अध्यक्ष के जाति प्रकरण में कार्यवाही नहीं करने, सहित क्षेत्र की समस्याओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिनमें
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामगढ़, करही व सुरीघाट के रहवासियों को शासन की किसी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। क्योंकि इन तीनों ग्रामों को मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र में जोड़ने की चर्चा हुई थी, जिसके तहत इन ग्रामों को नगर पालिका क्षेत्र का वार्ड मान लिया गया और ग्रामीण क्षेत्र से नाम कट गया जबकि वस्तुतः ये ग्राम नगर में जुड़े ही नहीं है। इसी कारण रामगढ़, सुरीघाट व करही के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। अतःमुंगेली उक्त समस्या का तत्काल निराकरण किया जावे ।विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का भवन जर्जर होने के कारण खतरनाक स्थिति में है। स्कूल में पानी भर जाता जिससे आने जाने में समस्या होती है। उसे दुरुस्त कराया जावे।
ग्रामीण क्षेत्र के कई स्कूलों में शिक्षक नही है जो पदस्थ हैं वे समय पर पहुँचते नहीं,स्कूल पहुँचते है तो स्कूल से जल्दी निकल जाते हैं जिससे छात्रों का पढ़ाई प्रभावित होता है। शिक्षकों की व्यवस्था की जावे ।प्रधानमंत्री आवास मुंगेली जिला में रूका हुआ है। प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत प्रकरणों की राशि जारी किया जावे। केन्द्र से स्वीकृत उसलापुर – मुंगेली – डोंगरगढ़ रेल लाईन राज्य सरकार द्वारा राज्यांश नही देने के कारण रूका हुआ है अतः शीघ्र राज्यांश देकर कार्य प्रारंभ कराया जावे। किसानों को खाद एवं बीज नही मिल पा रहा है, खाद के साथ वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर गिट्टी, मिट्टी, मुरूम जबरदस्ती लेने हेतु मजबुर किया जा रहा है। इसका निदान किया जावे । नगर पालिका क्षेत्र में विकास अवरूद्ध है, स्वीकृत कार्यो का टेंडर नहीं हो पा रहा है।

जिला भाजपा प्रभारी लखनलाल देवांगन ने समस्याओं को गिनाते हुए कहा कि नगर के विभिन्न चौक चौराहों का सौन्दर्यीकरण व मूर्ति स्थापना हेतु विधायक पुन्नूलाल मोहले के प्रयास से प्रत्येक चौक चौराहों के लिए 20 लाख रूपए स्वीकृत हुए थे, किन्तु राशि नगरपालिका मुंगेली में जमा है, फिर भी मूर्ति स्थापना एवं सौन्दर्यीकरण कार्य नही किया जा रहा है। उक्त कार्य शीघ्र सम्पन्न करावें।
नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 जो कि पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था, उससे तथा नगरपालिका अध्यक्ष पद भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था, इन दोनों पदों पर सामान्य गुप्ता जाति का व्यक्ति आसीन है, पार्षदों द्वारा उनकी फर्जी जति का कई प्रमाण दिया गया है, इसके बावजूद कोई कार्यवाही नही की गई है। जबकि ऋचा जोगी मामलें में केवल 15 दिनों में कार्यवाही की गई थी। अतः नगरपालिका अध्यक्ष के जाति के मुद्दे का शीघ्र समाधान किया जावे। मजदुरी एवं मटेरियल हेतु राज्य सरकार अपने हिस्से की राशि जारी करे।
नगर पालिका के मवेशी बाजार का ठेका ना करके अवैध संचालन एवं अनियमितता की जांच किया जावे ।गोबर खरीदी नियमित नही हो रहा है, नियमित खरीदी की जावे । गोबर खरीदी का भुगतान मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र में नही हो पा रहा है इसका नियमित भुगतान किया जावे।
इसी तरह मुंगेली नगरपालिका क्षेत्र में खुड़िया से पानी लाकर पेयजल हेतु पाईप लाइन की स्वीकृति भाजपा शासन काल में हुई थी,उस कार्य रोक दिया गया है, शीघ्र प्रारंभ कराया जावे। जरहागांव में मुख्यमंत्री द्वारा कॉलेज प्रारंभ करने की घोषणा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में की गई थी अतः कालेज शीघ्र प्रारंभ कराया जावे। जिला चिकित्सालय मुंगेली मे सिटी स्केन मशीन की घोषणा हुई थी जो अभी तक प्रारंभ नही हुआ है, उसे शीघ्र प्रारंभ कराया जावे आयुष्मान कार्ड से मुंगेली में ईलाज नही हो रहा है, साथ डॉक्टरों के कमी की समस्या है। बच्चों का 100 बिस्तर अस्पताल अभी तक प्रारंभ नही हुआ है, उसे शीघ्र प्रारंभ कराया जावे। मुंगेली शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से जारी है। अतः अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी जावे व किये गये अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही किया जावे । गली-गली अवैध शराब बिक रहा है, घर पहुँच सेवा दिया जा रहा है इस पर रोक लगायी जावे । गांव-गांव में चल रहे नल जल योजना के कार्य में अनियमितता की जांच कर कार्यवाही किया जावे
बिजली ट्रांसफार्मर खम्भा तथा बिजली कटौती की समस्या का निराकरण किया जावे। नगर पालिका परिषद मुंगेली में प्लेसमेंट के कर्मचारियों के कार्य एवं भुगतान की जाचं किया जावे। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत किया जावे नवीनीकरण किया जावे। जरहागांव बस्ती के अंदर राष्ट्रीय राज मार्ग के अधुरे निर्माण के कारण बड़े – बड़े गड्ढे हो गये है, यहां पर स्थायी निर्माण कर सड़क को दुरुस्त बनाया जावे। आदि समस्याओं के निराकरण करने ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय, श्रीकांत पाण्डेय, शंकर सिंह,नरेश पटेल,तरुण खांडेकर, अमितेष आर्य,यश गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ने तथा आभार मुंगेली ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष पाठक, गिरीश शुक्ला, तरुण खांडेकर, द्वारिका जायसवाल, शिवप्रताप सिंह, राकेश साहू, प्रेम आर्य,शिवकुमार बंजारा, शीलू साहू,उमाशंकर साहू,नितेश भारद्वाज,दानी साहू, सुनील पाठक, कोटू दादवानी, मुकेश रोहरा, रामशरण यादव, करण सिंह, दीना केशरवानी, सौरभ बाजपेई, राजा तंबोली, आनंद देवांगन, विनोद यादव,प्रवीण सोनी,सुनील सोनी,विजय बंजारा, वासुदेव देवांगन, संजय गोस्वामी, आशुतोष पांडे, अंजना जायसवाल, सोम वैष्णव, मनोहर मोहले, रंजू श्रीवास, शिवकुमार उपाध्याय, संदीप सिंह,सन्तोष जांगड़े,आदर्श जयसवाल,रवि साहू,चित्रकान्त सिंह,धनराज सिंह,आसिफ खोखर, लक्ष्मी ठाकुर,प्रभा भास्कर,पुष्पा दीक्षित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button