पोषण युक्त पौधो को रोपित कर कुपोषण मुक्त परिवार बनाए …प्रियंका

कुपोषित बच्चो के परिवारो को पोषण युक्त पौधो का किया गया वितरण
पोषणबाडी योजना के अन्तर्गत जिला उद्यान प्रभारी सहायक संचालक रंजना माखीजा के निर्देशानुसार अमोरा उद्यान प्रभारी के व्दारा कुपोषित परिवारो के बच्चो को पोषण युक्त पौधो का वितरण कर कुपोषण को मिटाने के उद्देश्य से पोषण युक्त पौधो के बारे मे परिवार के महिला सदस्यो को विस्तार से जानकारी दी गई इस संबंध मे जानकारी देते हुए अमोरा उद्यान प्रभारी प्रियंका सिंह सेंगर ने बताया की कुपोषण हमारे समाज के लिए अत्यंत घातक है प्रारंभिक अवस्था मे ही कुपोषण से लडने के लिए हमे पोषित पौधो को अपनी बाडी मे रोपित करना जरूरी है जिससे कुपोषित बच्चो को रोपित पौधो के समय पर तैयार हो जाने से पौधो से प्राप्त होने वाले फलो से बच्चो के लिए आवश्यक विटामिन्स व पोषण पर्याप्त मात्रा मे मिल सके इसके लिए हमे अधिक से अधिक पालक मेथी लालभाजी जैसी भाजियो को भी अपनी बाडीयो मे रोपित कर आवश्यक पोषण युक्त विटामिन्स प्राप्त हो जाता है मौसमी फलो को भी मानसूनी मौसम मे रोपित करने से जल्द से जल्द हम फसल को प्राप्त कर कुपोषण को दूर कर सकते है इस मौके पर कुपोषित बच्चो के परिवारो को अमरूद ,मुनगा ,सब्जी बीज ,वर्मी खाद का वितरण किया गया इस मौके पर ग्राम सरपंच भी उपस्थित रहे