खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्म

रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर ने वृक्षारोपण कर उन पौधों को संरक्षण देने का संकल्प लिया

रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर की नई टीम 2023-2024 ने अपने कार्यकाल की शुरुआत पर्यावरण के नाम से की, अध्यक्ष नवीन अग्रवाल व सचिव संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में रोटरी क्लब के 49 परिवारों ने लगभग 200 वृक्ष लगाये

भिलाई / प्रति वर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर के द्वारा  वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया . इस बार की विशेषता यह रही कि ज़्यादा पेड़ लगाने की जगह, यह तय किया गया, कि लगाये गये पौधों को वृक्ष बनने तक संरक्षित किया जाए. इसकी ज़िम्मेदारी इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर पदम कोठारी ने ली. उनके साथ सहयोगी रहे प्रवेश शाह व राकेश चोपड़ा ने समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाई. वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद क्लब के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने बताया कि इस मानसून में अनेक स्थलों पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम किये जायेंगे पर सबसे ज़्यादा ध्यान रखा जाएगा कि लगाए गये पौधे  वृक्ष का रूप धारण करते तक संरक्षित किये जायें, कार्यक्रम के अंत में सचिव संदीप अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिये चलाए जा रहे इस मुहिम में शामिल होने के लिये समस्त सदस्यों को बधाई व धन्यवाद दिया . कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, मधुर चितलांग्या , नितिन सूपे ,मलय जैन, दीप गोयल , मधुर अग्रवाल, मयंक रोज़िंदार , प्रवीण तिवारी , सुबोध जोशी व बड़ी संख्या में क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया |

Related Articles

Back to top button