Uncategorized

जिले में जमकर लकड़ी तस्कर कर रहे हैं हरे भरे पेड़ों कटाई

शिकायत करने वालों को दे रहे हैं जान से मारने व झूठे केस में फंसाने की धमकी

दुर्ग। एक ओर जहां सरकार प्रदेश के हर जिले में अरबों रूपये खर्च कर पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने का कार्य कर रही है, वहीं लकड़ी तस्कर सरकार के इन मंसूबों पर पानी फेरते हुए बिना परमीशन के धड़ल्ले से हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई कर रहे है, और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे है। लकडी तस्कर सबसे अधिक कौव्हा, सागौन सहित उन पेड़ों को काटते है जो प्रतिबंधित है। सवालिया निशान तो वहां उठ रहा है कि ये तस्कर इन पेड़ों को काटकर गाडिय़ों में भर भर कर परिवहन करते हुए आरा मशीन को पहुंचा रहे है, जबकि परिवहन  होते समय गाडिय़ा तीन से चार थाने क्षेत्र से होते हुए आरा मशीन या अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहा है जबकि 112 की गाडिय़ों में पुलिस  चौक चौराहों पर तैनात है, उसके बावजूद भी इस तरीके से परिवहन होना प्रश्र खड़ा करता है। लकडी तस्करों की दादागिरी इतनी बढ गई है कि यदि कोई थाना या इससे संबंधित विभागों में इनके विरूद्ध शिकायत करता है तो ये माफिया एकजुट होकर शिकायतकर्ता को ही झूठे केस में फंसाने एवं जान से मारनी की धमकी तक देने से भी बाज नही आते है। ऐसी ही एक घटना पिछले वर्ष खैरागढ़ क्षेत्र में हुई थी जिसमें कुछ लोगों ने मिलकर अधिकारी द्वारा कौव्हा लकडी से लदे हुए एक गाड़ी के रोके जाने पर उनके साथ जमकर मारपीट तक कर डाले थे। जिसके लेकर लकडी तस्करों को एक महिनों तक के लिए जेल में रहना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button