छत्तीसगढ़

संस्कृति और रंजीता ने जीता गोल्ड

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ राजनांदगांव- शिकोकाई सितोरियू कराटे स्कूल रायपुर द्वारा स्वर्गीय रेन्सी दीपक ठाकुर छत्तीसगढ़ में कराटे के जनक की स्मृति में दो दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 12 एवं 13 अक्टूबर 2019 को सरस्वती शिशु मंदिर रायपुर के हॉल में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में कराटे एकेडमी राजनांदगांव के कुल 7 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेकर 9 मेडल प्राप्त किया जिसमें संस्कृति गौतम ब्लैक बेल्ट कुमिते फाइट में गोल्ड मैडल रंजीता गौतम फाइट में गोल्ड एवं काता में सिल्वर हिमांशी देवांगन फाइट में सिल्वर एवं काता में सिल्वर ट्विंकल यादव फाइट में सिल्वर मेडलएकाजल यादव फाइट में ब्रॉन्ज मैडल थलेश्वरी मेश्राम फाइट में ब्रॉन्ज ैमैेडल प्रीति साहू ने फाइट में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। इन खिलाडिय़ों ने मैडल जीतकर संस्कारधानी का नाम रोशन किया सभी खिलाड़ी जिला कराटे संग राजनांदगांव के वरिष्ठ प्रशिक्षक  कमल पूजन ब्लैक बेल्ट चौथी डिग्री से कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button