छत्तीसगढ़

तीन मंजिला भवन हुई धराशायी, लोगों में निगम के खिलाफ आक्रोश। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रशासन से की उचित मुआवजे एवं घटना जांच करने की मांग

तीन मंजिला भवन हुई धराशायी, लोगों में निगम के खिलाफ आक्रोश। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रशासन से की उचित मुआवजे एवं घटना जांच करने की मांग।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- आज सुबह 7 बजे के आसपास एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई। देखते ही देखते पूरी की पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। बिल्डिंग में मेडिकल स्टोर और एक ज्वेलरी शॉप संचालित था। राहत की बात ये थी कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में कोई नहीं था। इमारत गिरने के बाद व्यापारियों का आक्रोश खुलकर सामने आ रहा है।इस मामले में बिलासपुर शहर के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री भाजपा नेता अमर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुआवजे की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि पहले से नाला होने के बावजूद नाला निर्माण कराए जाने की जांच भी होनी चाहिए।

जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले लोगों ने अवगत कराया था कि नाले की खुदाई के कारण इस इमारत को खतरा है। साथ ही रानी शक्ति मंदिर के बड़े गेट को भी नुकसान पहुंच सकता है। इस बारे में बार-बार जानकारी दी गई थी।
लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। परिणाम स्वरुप आज ये हादसा हो गया। इस घटना को लेकर मंगला चौक के व्यापारियों का आक्रोश भी खुलकर सामने आया है।

घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहर में कई चौक चौराहे में नाले खोदे गए हैं। वह भी मई जून के महीने में खोदे गए हैं जबकि सभी को मालूम है कि मई जून के महीने में बारिश शुरू हो जाती है और नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा पहले तो इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि पहले से ही नाले बने हुए हैं, तब क्यों उन्हे खोदा जा रहा है। क्या भ्रष्टाचार के कारण इस तरह की योजनाएं चल रही हैं। यह भगवान की कृपा है कि इस मकान में कोई नहीं रह रहा था इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।
श्री अग्रवाल ने पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की साथ ही नाला निर्माण करने के संबंध में जांच करने की मांग की एवं उचित कार्यवाही नहीं होने पर चक्काजाम करने की शासन को चेतावनी भी दी।

Related Articles

Back to top button