छत्तीसगढ़

08834/08833अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर सेवा का शुभारंभ 07 जुलाई से। नई स्पेशल ट्रेन के दौरान अंतागढ़ एवं रायपुर के के मध्य आने एवं जाने के लिए मिलेगी यात्री सुविधा।

08834/08833अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर सेवा का शुभारंभ 07 जुलाई से। नई स्पेशल ट्रेन के दौरान अंतागढ़ एवं रायपुर के के मध्य आने एवं जाने के लिए मिलेगी यात्री सुविधा।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत 08834/08833 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सेवा का परिचालन का अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से दिनांक 07 जुलाई, 2023 से शुभारंभ किया जा रहा है। इस गाड़ी को दिनांक 08 जुलाई, 2023 से नियमित समय सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 78834/78833अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू ट्रेन सेवा सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) दोनों छोर से अंतागढ़ और रायपुर से संचालित की जाएगी ।
इस ट्रेन में 06 सामान्य श्रेणी, 02 पावर कर सहित कुल 08 कोच के साथ अंतागढ़ और रायपुर के बीच चलेगी।

Related Articles

Back to top button