छत्तीसगढ़

उत्साह के साथ मनाया गया जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव।

उत्साह के साथ मनाया गया जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव। खुशी और उमंग से खिले बच्चों के चेहरे। तिलक लगाकर और मुंह मीठा कर बच्चों का किया गया स्वागत। कार्यक्रम में बच्चे बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल। स्वामी आत्मानंद स्कूलों से मिल रही है बेहतर शिक्षा : संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ठाकुर।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले भर में शाला प्रवेशोत्सव उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय दयालबंद में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। शाला प्रवेशोत्सव में उमंग एवं खुशी से बच्चों के चेहरे खिल उठे। सभी ब्लॉक के कक्षा पहली एवं छठवीं के नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, मुंह मीठा कर अभिनंदन किया गया। साथ ही पुस्तक एवं गणवेश का वितरण एवं नवमीं की बालिकाओं को साइकिल का निःशुल्क वितरण किया गया।
आज आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में खास बात रहीं कि बच्चों को मुख्य मंच पर बाल अतिथि के रूप आमंत्रित अतिथियों और जनप्रतिनिधियों के साथ आसंदी दी गई। इनमें चकरभाठा की कुमारी रोशनी एवं युगल श्रीवास शामिल है। इन बच्चों के पिता का निधन कोविड काल में हुआ था। शासन की महतारी दुलार योजना तहत शिक्षा विभाग द्वारा इन्हें गोद लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चपोरा एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बिलासपुर निःशुल्क प्रवेश दिलाया गया है।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, मण्डी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र पाण्डेय, राजेश्वर भार्गव, अंकित गौरहा, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभयनारायण राव, योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह, विजय केशरवानी, नगर निगम सभापति शेख नजरूद्दीन एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित पार्षदगण सर्व शैलेन्द्र जायसवाल, बंधु मोर्य, नासिर खान, एलडरमेन सुबोध केसरी, एसएमडीसी के सदस्य संजय महोबे, जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक, रामेश्वर जायसवाल, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।
संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ने सभी बच्चों को शाला प्रवेश पर शुभकामनाएं दी और कहा कि आज इस शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप उन बच्चों को विशेष अतिथि बनाया गया है, जिन्होंने कोरोनाकाल में अपने माता-पिता को खो दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यमों में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोल कर विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने की विशेष पहल की है। आज सर्वसुविधायुक्त स्वामी आत्मानंद स्कूलों में निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा मिल रही है। उन्होंने बच्चों को नये शिक्षा सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विधायक शैलेष पाण्डेय ने उपस्थित सभी बच्चों से कहा कि आप सभी पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करें और मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाकर अपने अभिभावकों, शिक्षकों, विद्यालय और जिले का नाम रोशन करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय के रूप में प्रदेशवासियों को ऐसी सौगात दी है, जिसने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। इन विद्यालयों में पढ़ाई के बाद विद्यार्थियों की प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है। उन्होंने ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा छात्राओं को सायकल भी प्रदान की गई। जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में सेजेस चिंगराजपारा एवं दयालबंद के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अंत में सभी बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत पुलाव एवं खीर का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button