छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मिनीमाता अमृतधारा नल योजना का सर्वे कार्य आरंभ

दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिनीमाता अमृतधारा नल योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल परिवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 के  बजट में बहुत बड़ी सौगात दी है। शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित नलजल योजना के माध्यम से प्रत्येक बीपीएल परिवार को मुफ्त में नल कनेक्शन दिया जाएगा। इस कार्य के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार द्वारा 1 जून 2019 को विभागीय समीक्षा बैठक में इस कार्य को सर्वोच्च प्राथकिता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि विभाग द्वारा सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार के मुखिया को ग्राम पंचायत में आवेदन देना होगा। पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पारित कर सभी बीपीएल परिवार जिनके यहां नल कनेक्शन नहीं हैं, की सूची प्रस्ताव सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को प्रस्तुत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button