महामाया चौक से कोनी तक रतनपुर मार्ग स्ट्रीट लाइट से हुआ जगमग। नगर पालिक निगम द्वारा लगाई गई है 448 स्ट्रीट लाइट। मुख्य मार्ग में था अंधेरा, रोशनी से मिली राहत। रतनपुर मंदिर और कई शैक्षणिक संस्थान है इस मार्ग में।

महामाया चौक से कोनी तक रतनपुर मार्ग स्ट्रीट लाइट से हुआ जगमग। नगर पालिक निगम द्वारा लगाई गई है 448 स्ट्रीट लाइट। मुख्य मार्ग में था अंधेरा, रोशनी से मिली राहत। रतनपुर मंदिर और कई शैक्षणिक संस्थान है इस मार्ग में।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- एनएच 130 में माँ महामाया चौक से तुर्काडीह पुल तक का अंधेरा अब खत्म हो गया है। नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट से पूरा मार्ग जगमगा रहा है। पूर्व में इस हाइवे में लाइट नहीं होने की वजह से कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी है। इसके अलावा यह माँ महामाया मंदिर पहुंचने का मुख्य मार्ग भी है साथ ही कोनी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, अटल बिहारी वाजपेयी विवि समेत कई शैक्षणिक संस्थान इस मार्ग में है। स्ट्रीट लाइट के लग जाने से आस-पास के रहवासियों के अलावा हाइवे पर आवागमन करने वालों को काफी राहत मिली है।
नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा 15 वें वित्त आयोग से 2 करोड़ 18 लाख 32 हजार रूपये की लागत से माँ महामाया चौक से तुर्काडीह पुल तक लगभग 6 किमी की दूरी में 200 इलेक्ट्रिक पोल और 448 नए स्ट्रीट लाइट लगाए गए है। जिससे पूरी सड़क में रोशनी है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने 30 जून तक कार्य को पूर्ण करने की डेडलाइन तय की थी। जिसे समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया गया है।
माँ महामाया चौक से तुर्काडीह पुल तक मुख्य मार्ग में कुल 200 नग विद्युत पोल एवं 448 नग एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट से पूरा मार्ग जगमग है। हमारा लक्ष्य है की शहर का कोई मार्ग, कोई भी गली अंधेरे में ना रहें। इसके लिए हम सभी मुख्य मार्गों और सड़को पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कर रहे हैं।