छत्तीसगढ़

नए प्रवेशी बच्चो का रखे विशेष ख्याल – स्पेशल एजुकेटर सुनील साहू

नए प्रवेशी बच्चो का रखे विशेष ख्याल – स्पेशल एजुकेटर सुनील साहू

अभी विद्यालयों में 3 साल से 6 साल तक के बच्चे नए नए स्कूल में जाना सीख रहे है। कुछ बच्चे 5 साल से कम है जो नर्सरी में जा रहे है। कुछ बच्चे जो है वह क्लास 1 में ऐसे बच्चो का ख्याल रखे :-
1. लिखने पढ़ने के लिए ज्यादा प्रेसर नही दे। बच्चे अभी खेल खेल में सीखते है अभी बच्चे सामाजिक होना सीखते है। उन्हे लिखने और पढ़ने के लिए प्रेसर बिल्कुल भी नहीं दे।

2. बच्चों को कम से कम 10 से 11 घंटे की नींद अवश्य लेने दे। बच्चों की बॉडी और माइंड को रिलेक्स करने के साथ अच्छी सेहत के लिए इतनी नींद जरूरी है।

3 सजा व मारपीट नहीं करे। बच्चों के सामने ना ही झगड़े और बच्चो को मारपीट बिल्कुल भी नही करे उनकी मानसिक विकास रुक सकती है।

4 बचपन को जीने दे। शरारतों को सहन करे पालक एवम स्कूल दोनो।

5 होमवर्क और कॉपी कंप्लीट की जगह सीखने के ऊपर विश्वास करे।

6 गुड और बैड टच सिखाए पालक व स्कूल

7 होशियार बच्चो से तुलना करके मानसिक विकास को बर्बाद नही करे।

विशेष ध्यान दे जब आपका बच्चा

डिस्लेक्सिया याने पढ़ने की समस्या हो।

डिस्केलकुलिया याने जोड़ने घटाने की समस्या।

डिस्ग्राफिया याने अक्षरों को उल्टा लिखना।

नई शिक्षा नीति के तहत उपरोक्त समस्या डिसेबिलिटी के तहत है। आपको इस तरह के बच्चो पर विशेष ध्यान देना है।
इस तरह की समस्या पर तत्काल स्पेशल एजुकेटर से संपर्क करे।

Related Articles

Back to top button