जांजगीर

अराजक हुए छुटभैए नेता,जनप्रतिनिधि, शासकीय भूमि पर कर रहे अवैध कब्जा,

ग्रामीणों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी,
चुनाव में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा,

*कान्हा तिवारी*
जांजगीर-चांपा,
जांजगीर चांपा जिले के स्वयं भू जनप्रतिनिधि,छुटभैए नेता के अराजकता पैदा करने वाले कार्यों के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ये कथित जनप्रतिनिधि गैरकानूनी कार्य करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। इन्हें नहीं पता ऐसे अनैतिक काम करने वाले जनप्रतिनिधियों के प्रति आम जनता में घृणा का भाव पैदा होता है। ऐसे चिकने घड़े कथित जनप्रतिनिधियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता? लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खोखरा में जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा अवैध रूप से शासकीय की भूमि पर बेजा कब्जा ग्रामीणों में भारी आक्रोश का माहौल है।
प्रशासनिक उदासीनता के चलते बेजा कब्जा धारियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की रसूख के सामने अधिकारी भी नतमस्तक हैं ।आदर्श गौठान खोखरा के आसपास की शासकीय भूमि कांग्रेसी नेता लगातार कब्जा कर रहे हैं।

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक आदर्श गौठान योजना है। इसके आसपास की क़ीमती जमीन पर कांग्रेस के कुछ नेताओं की काली नजर लग गई है। और गौठान के पास की भूमि को भी इनके द्वारा नहीं बख्शा जा रहा है और बेखौफ होकर धड़ल्ले से कब्जे किए जा रहे हैं । जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लिखित रूप से जिला कलेक्टर से की थी। इसके बाद भी अब तक किसी तरह से कार्यवाही नहीं हुई है। आखिर किन के संरक्षण में बेजा कब्जा बेरोकटोक हो रहा है ?यह भी सवाल खड़े होने लगे हैं । अगर यही हाल रहा आने वाले समय में शासकीय भवन, स्कूल,हॉस्पिटल आदि के लिए जगह तलाशने में जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। बीते दिनों मेडिकल कॉलेज के लिए जिला मुख्यालय के आसपास में अधिकारियों ने जमीन तलाशने की कोशिश की । लेकिन उन्हें खाली जमीन नहीं मिल पायी।
10 किलोमीटर की दूरी ग्राम कुटरा में प्रस्तावित की गई है

यही वजह है कि अब साथ की जमीन पर लगातार अवैध भेजा कब्जा धारियों के हौसले बुलंद है। छुटभैए नेताओं की इन करतूतों से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। यदि इनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है।

*इन जगहों पर हुई बेजा कब्जा और ये हैं कब्जा धारी -*

ग्राम खोखरा के लामी खैय्या तालाब में पंच व युवा मितान के अध्यक्ष राजेश राठौर, और आदर्श गौठान समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार उर्फ चंदू कहरा का हंस सागर तालाब पर कब्जा है । ये पूर्व में भी तालाब के पार में कब्जा कर मकान निर्माण कर दुकान संचालन कर रहे हैं। वही इतने में भी इनका मन नहीं भरा तो तालाब को कब्जा कर दुकान को बड़ा रूप दे रहे हैं।

,हल्का पटवारी से जांच प्रतिवेदन मंगाया गया है। तालाब की भूमि तथा अन्य शासकीय भूमि पर अतिक्रमण पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कब्जा हटाने की कार्यवाही की जायेगी, –पवन कोसमा, तहसीलदार जांजगीर

Related Articles

Back to top button