छत्तीसगढ़

निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने के लिए सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ अध्यक्ष रक्तवीर घनश्याम श्रीवास हुए सम्मानित।

निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने के लिए सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ अध्यक्ष रक्तवीर घनश्याम श्रीवास हुए सम्मानित।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर – श्रीवास (नाई) समाज कल्याण समिति कोरबा के द्वारा समाज के नवयुवाओं रक्तदान के लिए जागरूकता लाने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया । रक्तदान शिविर का आयोजन अंजनी कुंज, श्रीवास सामुदायिक भवन कोरबा में सुबह 10 बजे से शायं 4 बजे तक संवेदना ब्लड बैंक कोरबा द्वारा किया जिसमें सभी रक्तताओं को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र एवं मोमेंटों उपस्थित अतिथियों एवं सामाज के प्रमुख लोगों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आये हुए केष शिल्प कला बोर्ड के डायरेक्टर शीत श्रीवास सहित समाज के 60 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
केष शिल्प कला बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास, सदस्य शीत श्रीवास, धुनष श्रीवास, विजय सेन द्वारा इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए समस्त समाज के युवाओं को प्रोत्साहित किया गया एवं कहा गया कि पुरे राज्य में कोरबा के लिए अनुपम पहल से प्रेरणा लेते हुए ऐसे आयोजन करना चाहिए जिससे समाज में कही पर भी समाजिक बंधुओं को विपरित परिस्थिति में ब्लड के लिए भटकना न पड़े।
इस कार्यक्रम में निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने एवं जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क ब्लड उपलब्ध कराने के लिए सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समिति के अध्यक्ष रक्तवीर श्री घनश्याम श्रीवास, चंद्र भूषण श्रीवास, प्रभात श्रीवास, रोहित श्रीवास, लोकनाथ सेन, ज्योति श्रीवास, लोकेश श्रीवास सहित उपस्थिति सभी पदाधिकारियों को प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन के बाद जिला अध्यक्ष मोहन लाल श्रीवास द्वारा सभी सदस्यों को बधाई एवं धन्यवाद दिया गया एवं मंच संचालन महासचिव शत्रुहन श्रीवास द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button