छत्तीसगढ़

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आन्दोलन को शैक्षिक समन्वयक संघ ने दिया समर्थन

सात जुलाई से डीए एचआरए सहित कर्मचारियो की विभिन्न मांगो को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले छत्तीसगढ के सभी संगठनो के व्दारा एक दिवसीय काम बंद कलम बंद हडताल किया जा रहा है जिसको अब छत्तीसगढ शैक्षिक समन्वयक संघ ने भी अपना समर्थन देते हुए डीए एचआरए की लडाई मे अपनी सहभागिता देने का फैसला कर पत्र जारी किया है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए छग शैक्षिक समन्वयक संघ के प्रातीय मिडिया प्रभारी अनुभव तिवारी ने बतलाया की डीए एच आर ए सहित विभिन्न मांगो को लेकर किए जा रहे एकदिवसीय कलम बंद काम बंद हडताल मे छत्तीसगढ शैक्षिक समन्वयक संघ के प्रदेशाध्यक्ष पूर्णान्नद मिश्रा ने भी अपना समर्थन देते हुए डीए एच आर ए की मांग को सही ठहराया है साथ ही पेंशन प्राप्त करने की न्यूनतम आयु को दस साल से बढाकर पन्द्रह साल करने की मांग की है जाहिर है छत्तीसगढ के सभी शैक्षिक समन्वयको के व्दारा कलम बंद काम बंद आन्दोलन मे जाने से शिक्षा व्यवस्था मे अकादमिक कार्य पूरी तरह से ठप्प पड जाएँगे

Related Articles

Back to top button