मुंगेली

बूथ चलो अभियान

मुंगेली – छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर बूथ चलो अभियान चलाया जा रहा है,, इसी कड़ी में विधानसभा बूथ प्रभारी धनेन्द्र साहू एवं शहर बूथ प्रभारी संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारा शहर प्रवास पर पहुंचे जहां शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा के द्वारा , मुंगेली प्रभारियों के साथ बूथ प्रभारियों कि बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया,, इस दौरान एंड्रूज वार्ड सहित अंबेडकर वार्ड एवम कुछ बूथ के कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों से, धनेंद्र साहू एवं गुरुदयाल बंजारा ने चर्चा किया, और विधानसभा चुनावों में मुंगेली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को जितने के लिए चर्चा किया, और जरूरी टीप दिए, उन्होंने कहा कि बूथ चलो अभियान के तहत आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,, उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुंचा इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है,, उन्होंने कहा कि सरकार किसानो कि हितैषी है,, इसका उदाहरण लगातार देखने को मिला है,, इस बार किसानो के लिए 20 क्विंटल धान 2800रु में खरीदी करेगी।
उन्होंने कहा कि हर बूथ में वाल पेंटिंग, झंडा, बैठो कि प्राथमिकता, सहित टोली बना कर प्रचार,,लोगो से मुलाक़ात सहित ऐसे कई कार्यक्रम है जो बूथ प्रभारियों एवं सदस्यों करना है,, उन्होंने युवाओं को बूथ में जोड़ने कि प्राथमिकता पर जोर दिया। इस अवसर पर राकेश पात्रे जी हेमेंद्र गोस्वामी सतीश अग्रवालजी चंद्रभान बारमते चुरावन मंगेशकर रत्नावली कौसल रूपलाल कोसरे स्वतंत्र मिश्रा दिलीप बंजारा संजीत बनर्जी दुर्गा बघेल,सोम वर्मा संजय यादव अभिलाष सिंह रोहित शुक्ला एजाज खोखर अरविंद वैष्णव दीपक गुप्ता विनय चोपड़ा श्रीनिवास संजय सिंह संजय चंदेल,आरीफ खोखर सूर्यपाल गर्ग,गौरव इंद्रजीत कुर्रे बृजेश सिंह देवेंद्र सिंह रमेश राजपूत, देव साहू सुनील जायसवाल सूरज यादव जय सोनी मिराज खान,कलीम तवर विनोदी गोयल लक्ष्मीकांत भास्कर ललिता सोनी मोना नागरे रोहिणी यादव ललिता सोनकर उमेश धृतलहरे,दिलीप सोनी,असद खोखर नवनीत शुक्ला अरविंद बंजारा, आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button