जांजगीर

कर्मचारियो की विभिन्न मांगो को मनवाने सात जुलाई को लामबंद होगे कर्मचारी…अनुभव तिवारी

जांजगीर चाम्पा -डीए एच आर प्रथम नियु्क्ति से सेवा अवधि की गणना सहित विभिन्न मांगो को लेकर नवीन शिक्षक संघ कर्मचारी महासंघ कर्मचारी फेडरेशन के साथ मिलकर अब आर पार की लडाई लडने का हुंकार भर दिया इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी रफीक अली विक्रान्त साहू दीपक यादव ने बतलाया की छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार होगा, जब प्रदेश के 145 कर्मचारी संगठन एक साथ एक मंच पर कर्मचारी-शिक्षक हित की लड़ाई लड़गें। छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों की पांच सूत्रीय मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन,कर्मचारी अधिकारी महासंघ, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ,शिक्षक संगठन सहित प्रदेश के 145 कर्मचारी संगठनों ने 7 जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल और 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के बैनर पर आंदोलन के प्रथम चरण में 7 जुलाई को राज्य के समस्त कर्मचारी अधिकारी एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर प्रदेश के समस्त ब्लॉक,तहसील एवं जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन करेंगे। आंदोलन के द्वितीय चरण में 1 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का नोटिस छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव को दे दिया है नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया कि 23 जून को इंद्रावती भवन में कर्मचारी अधिकारी मोर्चा से संबद्ध 145 संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के शासकीय,संविदा कर्मचारियों एवं पेंशनरों की पांच सूत्रीय मांग राज्य के कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता सातवें वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित किया जाय। वहीं कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लंबित 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाय, विभिन्न मांगो को लेकर गठित पिंगुआ कमेटी एवं सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाय,कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र के वादों को पूर्ण करने के लिए कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान तथा अनियमित,संविदा,दैनिक वेतनभोगी का नियमितीकरण,पुरानी पेंशन के लाभ हेतु प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पेंशन निर्धारण तथा पूर्ण पेंशन के लाभ हेतु 33वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष सेवा अवधि रखा जाय। नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव, दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस,गीता चन्द्राकार,अजय कडव,रुपेन्द्र सिन्हा,संजय साहू ज़िलाध्यक्ष संजीव मानिकपूरी,वेद प्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू सहित सभी पदाधिकारियों ने सात जुलाई के एक दिवसीय हड़ताल मे प्रदेश के सभी कर्मचारी से अपने अधिकार व हक के लिए शामिल होने की अपील किया है।

Related Articles

Back to top button