ग्रामीण प्रतिभा की अंतराष्ट्रीय धमक इंटरनेशनल ब्रिलियंस अवार्ड से सम्मानित होंगे युगल किशोर तिवारी
जांजगीर जिले के छोटे से गांव पुटपुरा का नाम खेल और पत्रकारिता के क्षेत्र नाम रौशन करने वाले युगल तिवारी के हाथों एक और बड़ी उपलब्धी हाथ आई है। मार्शल आर्ट में अंतराष्ट्रीय स्तर का कई बार खिताब जीत चुकें है। विगत 25 वर्षो पत्रकारिता के क्षेत्र नित नए आयाम लिख रहें है।
प्रतिष्ठित इंटरनेशनल संस्थान IBA द्वारा गोवा में आयोजित अंतराष्ट्रीय प्रतिभा पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ के पत्रकार युगल किशोर तिवारी को सम्मानित किया जाएगा। इंटरनेशनल ब्रिलिएंस अवार्ड 2023 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से युगल किशोर तिवारी चयनित हुए है जिन्हे यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिये दिया जा रहा है। IBA द्वारा आयोजित इस पुरस्कार समारोह में वरिष्ठ पत्रकार युगल किशोर तिवारी को जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा जाएगा। वर्तमान में पत्रकार युगल किशोर तिवारी देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क “न्यूज18 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़” में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार युगल किशोर तिवारी ने इससे पहले बहुत से प्रतिष्ठित समाचार चैनलों में अपने काम के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। IBA हर साल पत्रकारिता,विज्ञान,शिक्षा,कला,सामाजिक,व्यावसायिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करनें वालों सम्मानित करता है।