जांजगीर

संकुल तागा के शालाओ मे 229 लोगो ने किया एक साथ योग

जांजगीर चांपा – योग दिवस के अवसर पर संकुल केन्द्र तागा के शा प्रा तागा ,शा प्रा उन्नयन तागा ,शा प्रा पौना ,शा प्रा मुरलीकंजी ,शा पूमा तागा ,शा पूमा मुरलीकंजी ,शापूमा पौना ,शा उच्चतर माशाला तागा मे एक साथ एक समय पर 239 छात्र छात्राओ शिक्षको व जनप्रतिनिधियो ने योग दिवस पर योग करके निरंतर योग करने का संकल्प लिया इस मौके पर संकुल की शालाओ मे अववोकन करने पहुंचे तागा सीएसी अनुभव तिवारी ने बताया की योग हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है योग से निरोग के सूत्र का पता चलता है जो मनुष्य प्रति दिवस योग करता है उससे बीमारियां भी निश्चित दूरी बना लेती है जिससे मनुष्य के स्वस्थ शरीर का विकास होता है तागा के संकुल प्राचार्य व्ही पी कश्यप ने योग के विभिन्न आसनो के बारे मे बतलाया जिसमे भ्रामरी ,प्राणायाम ,कपाल भारती सहित विभिन्न आसनो के करने से शरीर के व्याधियो से मुक्ति मिलने की बात कही इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि जयपाल सिंह टैगोर तागा प्राचार्य व्ही पी कश्यप शापूमा तागा के प्रधानपाठक एल पी पाण्डे ,आर खरे ,फणिन्द्र भूषण कौशिक ,नन्दलाल साहू , शारदा थवाईत , शांति साहू ,आर शर्मा ,रवि शँकर कौशिक ,मुकेश कैवर्त ,पदमिनी शर्मा ,विश्वनाथ कश्यप ,सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button