छत्तीसगढ़

निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन 21 तक

सबका संदेश न्यूज छतीसगढ़ मुंगेली- कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे के मार्गदर्शन में जिले के स्नातक और उससे अधिक योग्यताधारक बेरोजगार युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी।

रेलवे भर्ती बोर्ड, बैंकिंग, भारतीय जीवन बीमा, कर्मचारी चयन आयोग तथा व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए स्नातक और उससे अधिक योग्यताधारक बेरोजगार युवाओं से 21 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र मुंगेली में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास से प्राप्त आबंटन की राशि से निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। निःशुल्क कोचिंग जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केंद्र मुंगेली के माध्यम से शासकीय बीआरसाव बहुउद्देशीय उधातर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली में दी जाएगी। कोचिंग शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केंद्र मुंगेली के कार्यालय से कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button