स्वर्णा महिला विंग, के द्वारा संगीत मय सुंदरकांड का भव्य आयोजन खाटू श्याम बाबा मंदिर में*

बिलासपुर- स्वर्णा महिला विंग, की संयोजिका श्रीमती निशा यज्ञेश सोनी, के नेतृत्व में संगीत मय सुंदरकांड ,का भव्य आयोजन, 51 महिलाओं एवं यूट्यूबर गायिका दुर्गा रानी सोनी की पूरी ऑर्केस्ट्रा टीम के द्वारा 17 जून ,शनिवार को खाटू श्याम बाबा भवन में, स्थित हनुमान मंदिर में, सुंदरकांड का आयोजन भव्य रूप से किया गया। सायं काल 4:00 बजे से 6:00 बजे तक सुंदरकांड सभी महिलाओं के द्वारा किया गया तत्पश्चात भजन,कीर्तन, हनुमान चालीसा एवं आटे से सजी भव्य मनमोहक आरती थाल से महा आरती , उपस्थित महिलाओं द्वारा किया गया। हनुमान जी को अति प्रिय चना ,गुण, केला ,पान, लड्डू, प्रसाद रूपी भोग लगाकर वितरित किया गया। मंदिर परिसर के आसपास उपस्थित सभी भक्त गणों को भी, विंग के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। सुंदरकांड के उपरांत सभी महिलाओं के द्वारा, बैठक भी ली गई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों की चर्चा कर, विंग को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया। सुंदरकांड जैसे शुभ अवसर पर, बहुत सी बहनों ने सदस्यता ली। स्वल्पाहार एवं ठंडे पेय का आनंद लेते हुए,अगले छह माह में कोई भी तीर्थ स्थान जाकर धार्मिक कार्य का निर्णय लिया गया है।सुंदरकांड का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। मात्र सुंदरकांड पाठ के श्रवण से ही बड़ी से बड़ी संकट दूर हो जाते हैं। हमारे जीवन, देश और विश्व में आए हुए सभी संकटों को दूर करने हेतु संगीतमय सुंदरकांड का पाठ, स्वर्णा महिला विंग ,द्वारा सफल भव्य आयोजन किया गया। मंदिर के ट्रस्टी, मंगतराय अग्रवाल एवं पुजारी का विशेष सहयोग रहा !