विश्व दृष्टि दिवस पर मेडेसरा में हुआ 70 लोगों का नेत्र परीक्षण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग / विश्व दृष्टि दिवस 10 अक्टूबर को पुरे विश्व में मनाया गया, इसी कड़ी में धमधा ब्लॉक के मेडेसरा में भी विश्व दृष्टि दिवस पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन डॉ. वी श्रीनिवास राव के आतिथ्य में आयोजित किया गया । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व दृष्टि दिवस 10 अक्टूबर को मनाया गया, इस अवसर पर लगभग 65 ग्रामीणों के नेत्र परीक्षण किया गया । जिसमे लगभग 42 लोगो को नजदीकी दृष्टि दोष पाया गया जिनको शासन की ओर से जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर के माध्यम से निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया, जांच में 12 लोगो को मोतियाबिंद मरीज मिले जिनको ऑपरेशन कराने जिला चिकित्सालय धमधा रेफर किया गया है, ऑपरेशन कराने के दो दिन बाद उनको वापस उनके घर छोड़ दिया जाएगा, उनके आने जाने की व्यवस्था धमधा ब्लाक चिकित्सालय की ओर से की गई है । और इस अवसर पर नेत्र-चिकित्सा सहायक डॉ. वी श्रीनिवास राव ने अपनी सेवाएं प्रदान की । डॉ. वी श्रीनिवास राव ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि-विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी दृष्टि की सुरक्षा करेंगे।’ कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. राव ने कहाकि-‘दृष्टि हमारा ख्याल रखती है, हमें दृष्टि का ख्याल रखना चाहिए ।’ और अंत में उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर ग्रामीणों का आभार प्रकट किया ।