बिलासपुर
स्वर्णा महिला विंग, के द्वारा संगीत मय सुंदरकांड, का भव्य आयोजन ,खाटू श्याम बाबा मंदिर में
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/06/lord-hanuman_1477623675-780x470.jpeg)
बिलासपुर- स्वर्णा महिला विंग, की संयोजिका, श्रीमती निशा यज्ञेश सोनी जी, के द्वारा खाटू श्याम बाबा मंदिर के परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में संगीत मय सुंदरकांड, यूट्यूबर गायिका दुर्गा रानी सोनी, की ऑर्केस्ट्रा टीम, 17 जून 2023, दिन शनिवार, दोपहर 3:30 से आयोजन आरंभ होगा। 51 महिलाएं , सुंदरकांड पाठ कर, संकट मोचन हनुमान से अपने और अपने परिवार ,देश और संपूर्ण जगत की सुरक्षा हेतु मंगल कामना करेंगे। भजन कीर्तन चालीसा एवं महा आरती के बाद, मंदिर प्रांगण के आसपास सभी को प्रसाद वितरण कर, स्वर्णा महिला विंग के द्वारा आगामी योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण बैठक ली जाएगी ।