ग्राम पंचायत सचिव अब आठ जनवरी से कलम बंद, काम बंद हडताल पर जाने की तैयारी कर रहे
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- चार माह से वेतन नहीं मिलने और चार सूत्रीय मांगों के पूरा न होने से नाराज ग्राम पंचायत सचिव अब आठ जनवरी से कलम बंद, काम बंद हडताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर उनकी मांग को सात जनवरी तक पूरा करने का निवेदन किया है।
बलौदाबाजार जिला पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि विगत चार माह से वेतन भुगतान अप्राप्त है जिसके कारण उनके जीवकोपार्जन में कठिनाई हो रही है। साथ ही चार सूत्रीय मांग है जो काफी दिनों से लंबित है। इन्हीं बातों को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर के नाम जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर मांग शीघ्र पूरा करने का निवेदन किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि सात जनवरी तक मांग पूरा नहीं होता है तो वे कलम बंद, काम बंद हड़ताल करेंगे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117