किसलय को मिला सपनों का उड़ान

कवर्धा छत्तीसगढ़
किसलय को मिला सपनों का उड़ान
कबीरधाम जिले के टॉपर किसलय मिश्रा ने हेलीकॉप्टर जॉय राइडिंग किया!
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर में बैठाकर जॉय राइडिंग कराने की घोषणा किया था!
जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कवर्धा के छात्र किसलय मिश्रा कक्षा दसवीं में 96.83 प्रतिशत प्राप्त कर प्रवीण्य सूची में 10वां स्थान प्राप्त किया!
मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री द्वारा स्वामी आत्मानंद प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु प्रवीण सूची में शामिल प्रत्येक विद्यार्थियों को एक लाख पचास हजार रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया! बता दें कि किसलय मिश्रा एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) नेवी में अपने सपनों का उड़ान भरना चाहता है! कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र गुप्ता, सेजेस विद्यालय प्राचार्य रंगलाल बारले, विद्यालय शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य कामना की!