जांजगीर

मुख्यमंत्री की खेल योजनाओ का मिल रहा लाभ …. ..संदीप यादव

छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की खेल योजनाओ का लाभ शहर से लेकर गांव तक के युवाओ कृषको सहित सभी वर्गो के लोगो तक पहुंच रहा है जिससे स्थानीय खेलो के प्रति लोगो का रूझान बढता जा रहा है छत्तीसगढ सरकार भौरा बांटी जैसे प्राचीन खेलो को भी छत्तीसगढीया ओलम्पिक मे सम्मिलित कर लोगो को इन स्थानीय खेलो के प्रति प्रोत्साहित कर रहा है जिससे लोगो मे स्थानीय खेलो के प्रति रूझान बढा है उक्त उदगार तागा पंचायत मे छत्तीसगढी ओलम्पिक संघ के प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य व इँका नेता संदीप यादव ने मुख्य अतिथी की आसंदी से व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रतिनिधि जयपाल सिंह टैगोर ने छत्तीसगढीया खेलो के प्रति बच्चो के अति उत्साह को व्यक्त करते हुए कहा की लोक परम्परा का वास्तविक रूप से सफल निर्वहन छत्तीसगढ सरकार कर रही है जिससे सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे है कार्यक्रम को राजीव युवा क्लब के अध्यक्ष दीपक सूर्यवंशी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर ग्राम तागा के पंच गणपति यादव रोहित चौहान मनोज यादव सचिव संतोष श्रीवास के साथ ग्राम के समस्त पंचगण एवं प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button