कवर्धा

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने आज कबीरधाम जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को भेंट किए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की डायरेक्टरी

कवर्धा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आज कबीरधाम जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव को छत्तीसगढ़ सभी पत्रकार संघ के डायरेक्टरी आज भेंट किया गया छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी सदस्य प्रशासन के समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं वही कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों को धन्यवाद कहा गया एवं प्रशासन द्वारा हमेशा पत्रकारों को कोई भी खबर की सूचना देने के लिए बहुत जल्द मोबाइल नंबर जारी करने की बात कलेक्टर द्वारा कहा गया वही छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ डॉ मिर्जा ने कहा कि पत्रकारों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तब जाकर समाचार बनता है जिसे प्रशासन तक लाने के लिए बहुत मशक्कत करना पड़ता है उपस्थित जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव डॉ मिर्जा वरिष्ठ पत्रकार निर्मल सलूजा आदिल खान प्रमोद अवस्थी मेघा यादव अंकिता शर्मा रशीद कुरेशी पप्पू ठाकुर जल्लू साहू समेत पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य ने भी अपनी सहमति दी निर्मल सलूजा , प्रकाश वर्मा ,छत्रपाल ठाकुर ,धनेश्वर नाथ योगी,आदिल खान , सूर्या गुप्ता,यशवंत ठाकुर ,पदमराज ठाकुर,सोनू यादव,मेघा यादव, अंकिता शर्मा ,सुनील आनंद नामदेव पिपरिया ,अनिल दानी,पं. लव योगी ( जिला संगठन प्रभारी श्रमजीवी पत्रकार संघ,भारतखण्ड टाइम्स न्यूज़ सम्पादक), समयलाल( विवेक )उत्तम चंद्रवंशी चैन कुमार चंद्राकर, सुरज चंन्द्राकर=प्रशांत अवस्थी kvp भारत प्रदीप रजक ब्लॉक उपाध्यक्ष,बसन्त नामदेव तहलका न्यूज़ संपादक, किशोर चौहान( भारतखण्ड टाइम्स न्यूज़ पिपरिया ) ,दिलीप कुमार गुप्ता कवर्धा संदेश रविन्द्र शुक्ला *STAR 20 WORLD NEWS* सम्पादक ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button