पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश के जन्मदिन पर बधाई देने वालों से सुबह से ही देर रात तक बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
राजनीतिज्ञ, उद्योगपति, शिक्षाविद, ट्रांसपोर्टर, यूनियन नेता और उनके समर्थकों ने हर्षोल्लस के साथ मनाया उनका जन्मदिन
भिलाई। प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा एवं राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय की लोकप्रियता कभी कम नही होती चाहे वह सत्ता में हो या ना हो। यह एक बार फिर उस समय साबित हो गया जब शुक्रवार 9 जून को प्रेमप्रकाश पाण्डेय का जन्म दिन था। अल सुबह से ही श्री पाण्डेय के सेक्टर 9 स्थित निवास पर राजनीतिज्ञ,उद्योगपति, शिक्षाविद, यूनियन नेता और उनके समर्थकों का दिन भर तांता लगा रहा। लोग जहां गुलदस्ता, प्रदान कर और हार पहना कर तो किसी ने मिठाई खिलाकर और अत्यधिक लोग वहां केक लेकर पहुंचे और श्री पाण्डेय से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया। इसमें प्रमुख रूप से सुबह से लेकर देर रात तक मंत्री निवास में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान शिक्षाविद डॉ. संतोष राय ने उन्हें उनके विकास कार्योँ और मंत्रीत्व काल और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल के समय का यादगार एक फोटो फ्रे्रम प्रदान किया।
वही श्री पाण्डेय के कट्टर समर्थक मिट्ठू अग्रवाल द्वारा उनके जन्मदिन पर खुर्सीपार में महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को उपहार स्वरूप घड़ी प्रदान किया गया।
इस दौरान पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने बुजुर्ग महिलाओं का पैर छूकर अशीर्वाद लिया।
श्री पाण्डेय को बधाई देने वालों में बीएमएस यूनियन के अध्यक्ष चन्ना केशवल्लू, महासचिव रविशंकर सिंह एवं उनकी पूरी टीम, भिलाई केन्डू पर्वत फाउण्डेशन के चेयरमेन अतुल पर्वत, युवा ट्रांस्पोर्टर एचटीसी के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू भैय्या, शंकराचार्य कॉलेज के चेयरमेन शिक्षाविद् आईपी मिश्रा, पार्षद रिकेश सेन, पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, एसटीएससी के चेयरमेन सुनील रामटेके, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, विष्णु पाठक, ललित चंद्राकर, समाजसेवी सुजीत साव, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक, पूर्व पार्षद रश्मि सिंह, पूर्व भाजपा मंत्री हेमचंद यादव के पुत्र जीत यादव, ट्रांसपोर्टर मलकीत सिंह, गोकुल शर्मा,निम्मे भाई , पार्षद वीणा चन्द्राकर, सेक्टर 2 के बाबर भाई, भाजयुमो नेता रोहण सिंह, प्रभुनाथ मिश्रा, समाज सेवी विनोद बिहारी, दिनेश सिंह, जगबंधु,भरत भम्बानी, पाटन के पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, एम जे कॉलेज के डायरेक्टर श्रीलेखा वेरूलकर सहित बड़ी संख्या में लोग उनको जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे।
जन्मदिन पर पाण्डेय ने किया पौधारोपण
युवा समर्थक रिहांक, श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा जिलाध्यक्ष मनीष पाण्डेय व रोहित तिवारी, नित्यानंद पाण्डेय, गोल्डी सोनी,राहुल भोसले एवं अन्य भाजयुमो कार्यकर्ताओं की मौजूदगीमें पूर्व स्पीकर श्री पांडेय ने अपने जन्मदिन अवसर पर एक पौधा भी रोपा।
अतुल पर्वत ने दी सेल फोन से बधाई
वहीं भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमेन अतुल पर्वत ने भी अपने सेलफोन से पूर्व स्पीकर श्री पांडेय को जन्मदिन की बधाईयां दी। जन्मदिन के अवसर पर सुबह से शाम तक समर्थकों का आना जाना लगा रहा।