छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
राष्ट्रीय स्वयं सेवक कल मनायेगी विजय दशमी उत्सव
भिलाई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा कल 13 अक्टूबर को दशहरा मैदान संजय नगर जीई रोड सुपेला में दोपहर ढाई बजे विजय दशमी का आयोजन किया जायेगा । उक्त जानकारी देते हुए आरएसएस के जिला कार्यवाहक नेमराम वर्मा ने बताया कि इस विजय उत्सव की अध्यक्षता भिलाई इस्पात संयंत्र के उपमहाप्रबंधक संत कुमार केसकर करेंगे एवं इस अवसर पर प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार समसामयिक विषयों पर उदबोधन देेंगे। उसके पश्चात स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचालन होगा।