छत्तीसगढ़धर्म/समाज

श्री राम भक्त हनुमान मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन, नशा के खिलाफ एवं धर्म व समाज हित में

 

श्री राम भक्त हनुमान मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन, नशा के खिलाफ एवं धर्म व समाज हित में

सक्रिय रहने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प

कवर्धा। जिला मुख्यालय के समीप ग्राम ढोंगाईटोला में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बुधवार को हनुमान मंदिर का भूमि पूजन किया गया। इसमें आठ कूर्म शिलाओं समेत आधार शिलाओं का पूजन कर स्थापना की गई। पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्यप्रभारी गणेश तिवारी की मौजूदगी और हनुमान मंदिर समिति एवं समस्त ग्रामीणों के संयोजन में आयोजन हुआ। मंदिर का भूमिपूजन मंत्रोच्चार व विधिविधान के साथ भूमि व कूर्म शिलाओं के पूजन के बाद आधार शिलाओं की स्थापना की गई।

इस मौके पर पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्यप्रभारी गणेश तिवारी ने ग्रामवासियों को मंदिर के नवनिर्माण की बधाई देते हुए कहा कि ये सब प्रभु श्री हनुमान जी की इच्छा से ही हो रहा है। सनातन धर्म में ईश्वर सभी जगह व्याप्त है। मंदिर में स्थित भगवान की प्रतिमा शक्ति पुंज होती है। मंदिर आने से हमारे अंदर के संस्कार जागृत होते हैं। जब भी माताएं बहने मंदिर आएं अपने बच्चों को अवश्य लाएं, जिससे उन्हें संस्कार का ज्ञान होगा। मंदिर समिति, मंदिर निर्माण के साथ-साथ शिक्षा एवं अन्य सामाजिक कार्यों का प्रकल्प भी चलायें और ताकि गरीब बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा सुगमता से उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने एवं अपने-अपने गांव में बिक रहे मादक (नशीले) पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रेरित कर अपने धर्म के प्रति हमेशा जागरूक रहने एवं देश में सनातन धर्म के खिलाफ चल रहे विभिन्न षड्यंत्रों को सविस्तार समझाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, शराबबंदी का वादा कर अपनी सरकार बनाई है, उन्हें अविलंब शराबबंदी के वादे को पूरा करना चाहिए।

इस अवसर पर सुरेश चंद्रवंशी, वन्ताराम साहू, मनीराम साहू, इन्ताराम साहू, चतुर राम, तिलक साहू, रामशरण साहू, गोवर्धन यादव, ईश्वरी गन्धर्व, मदन साहू, नरेन्द्र साहू, दीपचंद साहू, रेखचंद साहू, उमेश साहू, मनाकलाल समेत गांव के सभी समाजों के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button