स्टील मेटल इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक में पास हुए सभी प्रस्तावों की जानकारी दी एच एस मिश्रा ने
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई । स्टील मेटल इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक से लौटने पर ठेका कर्मचारी संघ (एचएमएस)के महासचिव लखविंदर सिंग ने सभी प्रतिभागियों का भिलाई श्रमिक सभा एच एम एस के सेक्टर 2 कार्यालय में आज प्रात: 11.30 बजे स्वागत किया एच एस मिश्रा ने बैठक में पास हुए सभी प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी के साथ स्मेफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस डी त्यागी के उद्बोधन को भी उल्लेख करते हुए कहा कि उनका भी यही मानना व कहना है कि युवा जोश व अनुभव के मिश्रण से ही कोई भी संगठन चलता है दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं उन्होंने जोर देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सबको एक होकर प्रबंधन से लोहा लेना होगा ।
भिलाई में हिन्द मजदूर सभा को कैसे मजबूती प्रदान की जाय इस पर मंथन हुआ सभी ने अपने विचार रखे लखविंदर सींग ने जोर देकर कहा हमे पुन: एक जुट होकर टीम वर्क करने की जरूरत है। एच एस मिश्रा ने कहा खुले दिल से कार्य करने वालों का मैंने हमेशा से स्वागत व समर्थन किया है। श्री प्रेम सिंह चन्देल देवेन्द्र कुमार सिंह और अशोक पंडा ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा स्मेफी के राष्ट्रीय महासचिव और एन जे सी एस सदस्य संजय एस वधावकर ने जिस भी दिन चलो दिल्ली का आह्वान दिया उसी दिन हम पूरे छत्तीसगढ़ से श्री एच एस मिश्रा के नेतृत्व में पूरी ताकत के साथ चलो दिल्ली आंदोलन में शामिल होंगे व प्रबंधन की मनमानी व दादागिरी नही चलने देंगे। अब भी समय रहते प्रबंधन सचेत हो कर कर्मचारियों की 39 माह का एरियर्स नाइट शिफ्ट एच आर ए आदि लम्बित मुद्दों का समाधान कर सेल को नम्बर वन कम्पनी बनाने में सहयोग करे। हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी समझने की भूल न करे। एच एस मिश्रा ने भिेलाई के सभी मजदूर संगठनों से एक होकर प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई में साथ देने का आग्रह किया।