खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इंजिनियरिंग पार्क भिलाई में चोरी करते चोर गैंग पकड़े गए

भिलाई / इंजीनियरिंग पार्क भिलाई में 7 जून 2023 की रात को चोर गिरोह करीब 15 से 20 की संख्या में इंजीनियरिंग पार्क स्थित सारथी मैटलिक्स प्राइवेट लिमिटेड एवं अन्य यूनिटों में चोरी करते यूनिट के गार्ड को मालूम होने पर संस्था के डायरेक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारीगण रात करीब 2:30 इंजीनियरिंग पार्क पहुंचे, संस्था एवम यूनिट के प्रतिनिधि को देखकर चोर भागने लगे जिसमें से तीन चोर को प्रतिनिधिमंडल ने पकड़ लिया तब तक 112 पुलिस की गाड़ी आ गई,  पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों को 112 में बिठाकर भिलाई 3 थाने ले जाया गया इंजीनियरिंग पार्क के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज दिनांक 8 जून 2023 को प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रेमचंद देवांगन अध्यक्ष नमन कोठारी सुमित अग्रवाल राजेश विश्वकर्मा निमित पहाड़िया अजय श्रीवास्तव कुंदन जायसवाल राहुल जायसवाल काके पप्पू सिंह संतनु ब्यास ने थानेदार मनीष शर्मा से मुलाकात कर इंजीनियरिंग पार्क में चोरी की घटनाओं के संबंध में शिकायत एवं रोकथाम के लिए थाने पहुंचे, थाने पहुंचने पर पता चला कि संभावित 2 चोर को पुलिस द्वारा छोड़ दिया एवं 1 चोर को क्राइम ब्रांच भेजा गया ।

एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं थानेदार के बीच यह चर्चा हुई जिसके तहत 9 जून 2023 को सीएसपी छावनी, थाना प्रभारी भिलाई 3, संस्था के पदाधिकारीगण एवं सिक्योरिटी एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ संयुक्त बैठक इंजीनियरिंग पार्क में होगी, जिसमें आगामी कार्यप्रणाली पर निर्णय लिया जावेगा जिसमें चोरी की घटनाएं रोकने हेतु प्लान तैयार कर किया जाएगा यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद देवांगन ने दी है ।

Related Articles

Back to top button