भेंट मुलाकात में विधायक देवेन्द्र यादव की घोषणाएं ले रही मूर्त रूप
श्री राम जानकी मंदिर का जीर्णोंद्धार भी किया जाएगा घोषणा के बाद से सभी विकास कार्यों का टेंडर करके काम शुरू करा रहे

भिलाई । शहरवासियों के लिए बहुत ही हर्ष और उत्साह की खबर है । श्री राम जानकी मंदिर का जीर्णोंद्धार जल्द ही किया जाएगा । इसकी तैयारी पूरी हो गई है और जल्द ही काम शुरू होने की बात सामने आ रही है । यह सराहनीयक कार्य भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की पहल से हो रहा है। विधायक के प्रयास से बजट की स्वीकृति होने और जल्द ही काम पूरा होने की बात सामने आ रही है ।
गौरतलब है कि विधायक देवेंद्र यादव लगातार लोगों से भेंट मुलाकात कर आमजन से रूबरू हो रहे हैं । लोगों से मिल रहे हैं और उनका हालचाल पूछ रहे हैं । कुशल क्षेम जानने के साथ ही विधायक वार्ड के विकास कार्यों की जानकारी ले रहे हैं । लोगों से विकास पर चर्चा कर रहे हैं और लोगों की समस्याएं भी पूछ रहे हैं । साथ ही समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं । इसी कड़ी में जनता की मांग पर भेंट मुलाकात के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा भी किए है। अब वे घोषणाएं जल्द ही मूर्त रूप लेती हुई दिखाई देगी । सभी विकास कार्यों का बारी-बारी से टेंडर जारी किया जा रहा है ।
जानिए कौन कौन से विकास कार्य होंगे
10 लाख की लागत से वार्ड 40 छावनी लक्ष्मण एवं बिजली नगर में नाली निर्माण किया जाएगा। 9.97 लाख की लागत से वार्ड 41 औद्योगिक क्षेत्र छावनी बीईसी, गणेश चौक व नहर किनारे नाली निर्माण किया जाएगा। 4 लाख की लागत से वार्ड 41 राजीव नगर छावनी में नाली निर्माण किया जाएगा। 6 लाख की लागत से वार्ड 41 आदिवासी नगर नंदिनी रोड के पास छोटा उद्धान बनाया जाएगा। 5 लाख की लागत से वार्ड 44 लक्ष्मीनारायण नगर में उड़िया बस्ती, यादव पारा में नाली निर्माण। 5 लाख की लागत से वार्ड 44 में ही शासकीय स्कूल के पास मंच का निर्माण किया जाएगा। 3 लाख की लागत से वार्ड 50 सड़क नंबर 38 में बोर खनन कर पाइप लाइन बिछाया जाएगा। 4 लाख की लागत से एमपीआर रोड शा प्रा शाला के समीप पइाप लाइन विस्तारीकरण किया जाएगा। 7 लाख की लागत से वार्ड 40 दुर्गा मंदिर के पास सामुदायिक नई सुविधा व विद्धुत संधारण किया जाएगा। 3.80 लाख वार्ड 47 राधाकृष्ण मंदिर स्कूल के पास छोटा उद्यान बनाया जाएगा। 17.67 लाख की लागत से वार्ड 48 पंप हाउस कैनाल रोड के किनारे सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 8 लाख की लागत से वार्ड 40 छावनी चौक तिरंगा चौक तक सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 8 लाख की लागत से वार्ड 43 बापू नगर राजीव नगर पीपल पेड़ के समीन शेड़ निर्माण। 15 लाख की लागत से वार्ड 44 में शाहनी बस्ती के समीप सौँदर्यीकरण । 5 लाख की लागत से वार्ड 45 बालीजी नगर स्थित बाल मंदिर मैदान का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 7.73लाख की लागत से वार्ड 45 में उदय मंडल स्थित जिम में जिम सामग्री प्रदाय किया जाएगा। 10 लाख की लागत से वार्ड 50 में ऑडिटोरियम भवन में साउड सिस्टम लगाने एवं अन्य विकास कार्य । 8 लाख की लागत से वार्ड 51 में शहीद वीर नारायण सिंह नगर शिशु पार्क के समीप भवन के ऊपर प्रथम तल एवं मंच निर्माण कार्य। 7 लाख की लागत से वार्ड 46 नहर किनारे पचरी निर्माण कार्य। 7 लाख की लागत से वार्ड 50 दुर्गा मंच के समीप बाउंड्रीवाॅल एवं अन्य सौंदर्यीकरण कार्य। |
जनता की मांग हो रही पूरी : देवेंद्र यादव विधायक
हम लगातार जनता से मिल रहे हैं । भेंट मुलाकात कर उनका कुशल क्षेत्र जान रहे हैं और वार्ड में जो समस्याएं है। उसे भी समझ रहे हैं। जनता की मांग पर समसयाओं का समाधान कर रहे हैं। जितनी भी घोषणाएं हमने की है। उन्हें पूरी की जा रही है।