खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग में चल रहे गौरव पथ के निर्माण में भारी अनियमितिता

शिकायत होने पर निगम ने किया ठेकेदार को नोटिस जारी

दुर्ग : दुर्ग मे इन दिनों गंजपारा से होकर मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग पर गौरव पथ का निर्माण कार्य चल रहा है, इस गौरवपथ निर्माणकार्य में जिस प्रकार से अनियमितिता ठेकेदार के द्वारा की जा रही है उसको देखकर कहना गलत नहीं होगा कि गौरवपथ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चूका है, “भेंट चढ़ चूका है” ये मैंने  इसलिए कहा क्योकि गौरवपथ का 75 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चूका है, मतलब 75 फीसदी भ्रष्टाचार हो चूका है, आपको बाताना जरुरी होगा की गौरव पथ में हो रही अनियमितिता की जानकारी आयुक्त लोकेश चंद्राकर को लगभग तीन महीने पूर्व भी दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा किसी भी प्रकार से एक्शन नहीं लिया जाना और ठेकेदार के गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य की अनदेखी करना समझ से परे नजर आ रहा है, और तो और दुर्ग निगम कार्यालय से महज दो किलोमीटर की दुरी पर चल रहे निर्माणकार्य का जिम्मेदार अधिकारी, अभियंता और सहायक अभियंता का निरिक्षण नहीं होना भी मिलीभगत का संदेह पैदा कर रहा है, अनियमितिता को लेकर जब हमारे संवादाता ने जिम्मेदार अधिकारी जितेन्द्र समैया से बात की तो उन्होंने अनियमितता के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किये जाने की बात की इसके साथ ही उन्होंने 75 फीसदी हो चुके निर्माण को भी तोड़कर फिर से गुणवत्तायुक्त निर्माण कराये जाने की बात कही है | अब देखना होगा की दुर्ग निगम किस तरह से गौरवपथ पर हुए भ्रष्टाचार पर किस तरह कार्यवाही करता है |

गौरवपथ की नालियों के निर्माण में सरिये की दुरी 6 इंच की होनी चाहिए थी, लेकिन यहाँ 8 इंच से 10 इंच में सरिये को लगाया जा रहा है, आड़े में जो तीन सरिया लगाया गया है, वहा 5 सरिया लगाया जाना है, जिसको आसान  भाषा में लोहे की चोरी कहा जा सकता है |

नाली के निर्माण में जगह जगह पर हनिकुम्भ दिखाई दे रहे, जो गुणवत्ताविहीन नालियों के परिचायक है |

गंजपारा से लेकर मुक्तिधाम तक की रोड सीधी है, लेकिन ठेकेदार  के द्वारा टेढ़ीमेढ़ी नाली बनाया गया है |

नालियों में पानी भरा हुआ है और ठेकेदार के द्वारा बिना पानी निकाले नालियों का निर्माण किया जा रहा है,

 

Related Articles

Back to top button