छत्तीसगढ़

राजस्व पटवारी संघ जिला बिलासपुर के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। जिलाध्यक्ष देव कश्यप, उप-प्रांताध्यक्ष प्रमोद टंडन।

राजस्व पटवारी संघ जिला बिलासपुर के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। जिलाध्यक्ष देव कश्यप, उप-प्रांताध्यक्ष प्रमोद टंडन।

 

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- बिलासपुर राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन के 22वां दिन 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के शाहिद वीर नारायण सिंह गार्डन बृहस्पति बाजार में पीपल एवं बरगद पौधे का वृक्षारोपण किया।
राजा पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा सन् 2020 में अपनी 9 सूत्रीय मांगों के संबंध में अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया गया था जिसमें शासन के द्वारा शीघ्र ही मांग पूरा करने के आश्वासन दिए जाने के बाद धरना आंदोलन को स्थगित किया गया था, लेकिन शासन द्वारा 2020 से आज तक एक भी मांग पूरा नहीं करने के कारण राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा 15 मई 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ किया गया।

राज्य शासन के हठ धर्मिता की झलक साफ साफ दिखलाई दे रही है, पटवारी जो की राजस्व विभाग की सबसे निचले स्तर की कड़ी है जो गांव किसान से सीधा संबंध रखता है और राज्य सरकार गांव किसान हितैसी सरकार है ऐसी बाते कहती है, लेकिन पटवारियों की इस धरना आंदोलन में कही झलक नही दिख रही है, पटवारी 22 वे दिन से धरना में बैठे हुए है उधर आम जनता परेशान है, इधर तहसीलदार को पटवारी का कार्य करना पड़ रहा है, जो पद की गरिमा के अनुरूप उचित प्रतीत नही लगता, राजस्व निरीक्षको पटवारी के हड़ताल में चले जाने से सीमांकन प्रभावित हो रहा है जिसकी अंतिम तिथि 15 जून है, पहली बारिस होने के साथ साथ कृषि कार्य प्रारंभ होने वाले है किसान को खाद, बीज, किसान क्रेडिट कार्ड, बनवाने में परेशानी हो रही है, साथ ही साथ स्कूल खुलने वाला है जिसमे विद्यार्थियों के जाति, निवास, आमदनी नही बन रहे है सभी प्रकार कार्य रुका हुआ है। पटवारियों की बहुत छोटी छोटी जायज मांगे है जो की लंबित है, पटवारियों का कहना है इस बार आर पार की लड़ाई है जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना आंदोलन बंद नहीं करेंगे।
इस तरह से पूरे राज्य के पटवारी अपना काम बंद कर 15 मई से अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन में बैठे हुए है। जिलाध्यक्ष देव कश्यप, उप प्रांताध्यक्ष प्रमोद टंडन, बी एल सन्नाडय, एस पी शुक्ला, राजेन्द्र शुक्ला, आलोक तिवारी, अशोक ध्रुव, रविशंकर पांडेय, पूनम गुप्ता, निर्मला मरावी भुवन सिंह ध्रुव, मिलिंद मेश्राम, विद्या मरावी, व्यास सिंह क्षत्री, जितेंद्र ध्रुव, सविता लकड़ा, अमरनाथ जांगड़े, शशांक त्रिपाठी, भावना यादव, लक्ष्मी नायडू, सुरेश कुमार मिश्रा, शीला अंचल, संतोष पटवर्धन, नीलकमल देवांगन, ममता साहू, केशव साहू, सौम्या गुप्ता, दीपिका शर्मा, सरिता वस्त्रकार, राहुल साहू, अजीत निर्मलकर, विनय कुमार, लक्ष्मीनारायण, राजेंद्र शुक्ला, प्रमोद कौशिक, अर्नेस्ट ओप्पो, सुजाता मिश्रा, पूनम गुप्ता, राजकुमार पटेल, आर के सोनवानी, किशनलाल धीवर, विकास जायसवाल, रवि शंकर पांडे, प्रकाश साहू, अनिल डोडवानी, कामिनी कारे, एसपी शुक्ला उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button