Uncategorized
नवपदस्थ कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मुगेली- नवपदस्थ कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011 बेच के अधिकारी हैं। वे इससे पहले रायपुर में मेडिकल कार्पोरेशन लिमिटेड में प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ थे। वे इसके पहले जिला पंचायत बिलासपुर एवं जिला पंचायत कवर्धा में सीईओ के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रवार्ता में बताया कि जिले के विकास में मुख्यमंत्री के प्रमुख योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र के समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अच्छे काम करने का प्रयास किया जाएगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117