छत्तीसगढ़

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, स्वयंसेवकों ने रोपे पौधे

ूविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, स्वयंसेवकों ने रोपे पौधे
“पर्यावरण संरक्षण ” का लिया संकल्प

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी व संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व तथा प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी के संरक्षण में, 5 जून-2023 को “” विश्व पर्यावरण दिवस” पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य ने “पर्यावरण संरक्षण व अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प ” दिलाया,तथा ग्राम-पेन्ड्रा में तेजा मस्तक एवं एन.एस.एस के स्वयंसेवकों ने अपने-अपने गांवों में एक एक पौधे लगाकर, दीवार लेखन व रैली निकालकर जागरूक किया। विदित हो कि शाउमावि-दशरंगपुर में आसपास के दस ग्राम के विद्यार्थी अध्ययन करने आते हैं,स्वयंसेवक प्रभात देवांगन, लक्की भारती, गोकुल निर्मलकर, ठेकेदार नीरज चंद्रवंशी, सहायक मोहन लाल साहू की अगुवाई में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- दशरंगपुर के शाला परिसर में “पाम के पौधे रोपे गये “इस अवसर पर आरईएस के सब इंजीनियर ने, पर्यावरण की रक्षा हेतु, जल संरक्षण, मृदा संरक्षण, वायु संरक्षण,हेतु वृहद रूप से पौधारोपण करने हेतु आह्वान करने का संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button