कोंडागांव कांग्रेस कमेटी की गांधी विचार पदयात्रा हुई प्रारम्भ
कोंडागांव । छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोंडागांव शहर कांग्रेस सहित सभी ब्लाकों में दिनांक 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलने वाली गांधी विचार यात्रा का प्रारम्भ आज कोंडागांव शहर में किया गया यह यात्रा 17 अक्टूबर तक प्रत्येक वार्डो से गुजरेगी यात्रा का उद्देश्य महात्मा गांधी के विचारों उनके सिद्धांतो को जन जन तक पहुचाकर देशवासियो में भाईचारा, अमन चैन स्थापित करना है साथ ही इस यात्रा के दौरान आमजनो को छग की भुपेश बघेल जी के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार द्वारा महात्मा गांधी जी की मंशानुरूप व उनके राश्ते पे चलकर जो जनहित के काम कर रही है उससे अवगत कराना है ये महात्मा गांधी जी के विचारो का ही परिणाम है कि छ ग की कांग्रेस सरकार उनके विचारों के राश्ते पे चलकर जनता को उनका अधिकार देने का प्रयास कर रही है।
आज गांधी विचार यात्रा के प्रथम दिवस यात्रा महात्मा गांधी, श्यामाप्रसाद मुखर्जी व सुभाषचन्द्र बोस वार्ड में निकली यात्रा के दौरान यात्रा प्रभारी नगरपालिका उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष एम यूसुफ रजवी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबति मरकाम, शहर अध्यक्ष तबसुम बानो, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, पार्षदगण जे पी यादव, तरुण गोलछा, सुरेश पाटले, उमेश साहू, राजेन्द्र देवांगन, तुला राम पोयाम, आरती नेताम, ललिता नेताम, गुणमति नायक, गीता गुप्ता, मनोनीत पार्षद पप्पू गुप्ता, नरेंद्र देवांगन, राजकिशोर राठौर यात्रा हेतु वार्ड प्रभारी ननकी वैष्णव, पारस गोस्वामी, सुब्रत राय, रणजीत गोटा, चंचला विश्वास, सकुर खान, सरिता देवांगन, परमेन्द्र देवांगन, योगेंद्र पोयाम, सोनिया पोयाम, लखीराम सोरी, अहिल्या सोनी सहित भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।