कांग्रेस की ब्लाक स्तरीय गांधी विचार पदयात्रा ग्राम पलारी से शुरू

कोंडागांव। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ब्लॉक् में गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन किया जाना है जो कि लगातार 7 दिनों तक चलेगी कोण्डागांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पलारी के शिवमंदिर से व ग्राम देवी शीतला मन्दिर में पूजा पाठ कर यात्रा की शुरुआत किया गया जो कि प्रथम दिवस में पलारी, डोंगरिगुड़ा, फरसगांव, बफना, भगदेवा होते हुए 15 किलोमीटर की दूरी तय कर चिपावन्ड पहुंची। कार्यक्रम का उद्देश्य गांधी जी के अहिंशा के मार्ग पर चलकर आजादी के दिनों को याद कर गांधी जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाना है।
पदयात्रा के प्रथम दौर में आज विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव जी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बुधराम नेताम, युंका नेता रितेश पटेल, डोंगरिगुड़ा सरपंच ब्रिज सोरी, भारत देवांगन, भंवर कौशल, शोभा ठाकुर, मंछा भारती, संजय करन, धनसिंग मरकाम, कार्तिक पोयम, नंदू दिवान, शानू सेठिया, गिरधर पांडे समेत भारी संख्या में कांग्रेसजन एवम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।