कवर्धा

पंप लाइन में 6 घंटे बिजली कटौती एवं ट्रांसफॉर्मर की कमी हेतु युवा मोर्चा कवर्धा ने सौंपा ज्ञापन

जिले में हो रही अघोषित बिजली कटौती और ट्रांसफॉर्मर की कमी , कनिष्ठ अभियंता और लाइनमेंन की कमी हेतु अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन सौंपा गया

*पंप लाइन में 6 घंटे बिजली कटौती एवं ट्रांसफॉर्मर की कमी हेतु युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन*

जिले में हो रही अघोषित बिजली कटौती और ट्रांसफॉर्मर की कमी , कनिष्ठ अभियंता और लाइनमेंन की कमी हेतु अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन सौंपा गया।

जिला उपाध्यक्ष तुकेश चंद्रवंशी ने बताया कि आज पूरे जिले में ट्रांसफार्मर खराब होने पर ट्रांसफॉर्मर की कमी के कारण 10 – 15दिन बदलने में लग रहा है। जिससे किसानो का फसल बर्बाद हो रहा है ।

पूर्व जिला उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के सरकार में अघोषित बिजली कटौती लगातार हो रही है , और पंपलाइन 6 घंटा बंद हो रहा है समय में कृषि भूमि में पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे किसान परेशान है

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोशल मीडिया अरविंद वर्मा ने कहा कि छग. राज्य विद्युत वितरण लिमिटेड कवर्धा वृत में चिल्फी, तरेगाव, व कवर्धा ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता नही है व पूरे जिले में कई सब स्टेशन में लाइनमेन का पद खाली है जिसको ये कांग्रेस सरकार भर्ती भी नही ले पा रही है, नही बिजली दे पा रही है
बिजली बिल हाफ बोलने वाली ये सरकार द्वारा बिजली ही हाफ कर दिया है

उक्त विषय के ज्ञापन में मुख्य रूप से जिला कार्यालय प्रभारी निलेश चंद्रवंशी, हेमराज चंद्राकर , मुकेश सेन , सोनू चंद्रवंशी, तिरलोक वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button