NTPC परियोजना प्रमुख एन श्रीनिवास राव। कार्यकारी निदेशक के नेतृत्व में NTPC सीपत के वरिष्ठ कार्यपालक. कर्मचारियों तथा संविदा श्रमिकों ने सामूहिक रूप से भागीदारी की तथा इस अभियान में रेलवे कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया। अभियान के दौरान उस्लापुर रेल्वे स्टेशन तथा प्लेटफार्म के चारो तरफ किया गया साफ सफाई
NTPC परियोजना प्रमुख एन श्रीनिवास राव। कार्यकारी निदेशक के नेतृत्व में NTPC सीपत के वरिष्ठ कार्यपालक. कर्मचारियों तथा संविदा श्रमिकों ने सामूहिक रूप से भागीदारी की तथा इस अभियान में रेलवे कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया। अभियान के दौरान उस्लापुर रेल्वे स्टेशन तथा प्लेटफार्म के चारो तरफ किया गया साफ सफाई।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर/सीपत
स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के तहत रेलवे स्टेशन उसलापुर में वृहद पैमाने पर हुआ स्वच्छता अभियान
एनटीपीसी सीपत में दिनांक 16 मई 2023 से 31 मई 2023 तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत सीपत स्टेशनों के विभिन्न साइटों, टाउनशिप परिसर तथा परियोजना के आसपास वृहद पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी कर्मचारी ऊत्साहपूर्वक भाग ले रहे है।
इसी क्रम में विशेष पहल करते हुये आज दिनांक 30.05.2023 को उसलापुर रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें परियोजना प्रमुख एन श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक के नेतृत्व में एनटीपीसी सीपत के वरिष्ठ कार्यपालक. कर्मचारियों तथा संविदा श्रमिकों ने सामूहिक रूप से भागीदारी की तथा इस अभियान में रेलवे कर्मचारियों ने भी सहयोग प्रदान किया। इस अभियान के दौरान स्टेशन तथा प्लेटफार्म के चारो तरफ साफ सफाई की गई ।
रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को भी सफाई के प्रति जागरूक करते हुये स्वच्छ भारत तथा स्वस्थ भारत का संदेश दिया।
एन श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक द्वारा स्टेशन मास्टर को डस्टबीन प्रदान किया गया, जिसका उपयोग स्टेशन पर निकलने वाले सूखा कचरा तथा गीला कचरा के निपटान के लिए किया जाएगा। इस कार्य के लिए स्टेशन मास्टर के एस नेताम तथा अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने एनटीपीसी सीपत के इस प्रयास की सराहना करते हुये स्टेशन को हरसंभव स्वच्छ रखने का संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में एनटीपीसी सीपत की ओर से अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (एफ एम), अभिजीत चटर्जी, महाप्रबंधक (टी एस), एस वी डी रवि कुमार, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), एम मुत्थूरमन, विभागाध्यक्ष (ईएमजी) तथा कर्मचारी शामिल रहे । एन श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक ने स्वच्छता के प्रति संदेश देते हुए कहा कि सूखा और गीला कचरा का बेहतर प्रबंधन करते हुए परिवेश को साफ रखें l
जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने जानकारी देते हुए कहा कि एनटीपीसी सीपत द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियों को करते हुए गतौरा रेलवे-स्टेशन पर भी सफाई अभियान किया गया, जिसके दौरान स्टेशन की सफाई करते हुए स्टेशन मास्टर को डस्टबीन सौंपा गया l