छत्तीसगढ़

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक एवं ग्रामवासियों के अथक प्रयासों से डढहा बस्ती से नगपुरा बस्ती तक 39 लाख 59 हजार रुपये से स्वीकृत WBM सड़क मार्ग किया भूमि पूजन।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक एवं ग्रामवासियों के अथक प्रयासों से डढहा बस्ती से नगपुरा बस्ती तक 39 लाख 59 हजार रुपये से स्वीकृत WBM सड़क मार्ग किया भूमि पूजन।

 

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर/बिल्हा
बहु प्रतीक्षित ग्राम डढहा पहुच मार्ग जिसके निर्माण हेतु पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के अगुवाई मे ग्रामीण जनों, भाई बंधुओं, महिला बहनो के साथ कलेक्टर बिलासपुर का घेराव किया गया जिस पर बिलासपुर कलेक्टर द्वारा जल्द ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था।
डढहा पहुच मार्ग के निर्माण हेतु स्वीकृत 39 लाख 59 हज़ार रुपये के सड़क मार्ग का विधिवत पूजा अर्चना कर ग्रामीण वासियों को बधाई दिए और कहा कि पार्षद के साथ साथ आप सबके सहयोग से या कार्य की स्वीकृति मिला है।
ग्रामवासियों द्वारा पुष्पमाला व शाल श्रीफल भेट कर धरमलाल कौशिक का अभिवादन किए।

Related Articles

Back to top button