कवर्धाछत्तीसगढ़

चिल्फी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवानिवृत्त हुए N.M.A को अभी तक नहीं मिला एक महीने का तनख्वाह

चिल्फी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवानिवृत्त हुए N.M.A अभी तक नहीं मिला एक महीने का तनख्वाह

बोड़ला। कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लाक अंतर्गत चिल्फी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवानिवृत्त हुए NMA को जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा 1 माह के तनख्वाह को रोक दिया गया हैं जो कि अभी तक नहीं मिल पाया है सेवानिवृत्त हुए NMA ग्रेगोरी तिर्की ने बताया कि मैंने 21/3/2022 से 23/3/2022 तक खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला को छुट्टी के लिए पत्र लिखा था और छुट्टी में चला गया था तभी जिला मुख्यालय चिकित्सा अधिकारी निरीक्षण में आये और मुझे अनुपस्थित पाया गया जिसको लेकर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बिना सूचना दिए चले गए हो बोलकर मौखिक रूप से वेतन को रोक दिया गया था जो कि निवेदन करने के बाद जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वेतन को देने का फैसला किया जिसके बाद ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी बोड़ला के द्वारा वेतन को रोक दिया गया है जो कि वर्ष भर बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं मिल पाया है जिसको लेकर झलमला में मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दिनाँक 10/10/2022 को सेवानिवृत्त हुए NMA ने आवेदन भी किया गया था जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है वही सेवानिवृत्त हुए NMA ग्रेगोरी तिर्की ने खंड चिकित्सा अधिकारी से 1 महीने की वेतन को देने की मांग किया गया है।

ग्राम झलमला में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आवेदन

छुट्टी का आवेदन

Exif_JPEG_420

Related Articles

Back to top button