छत्तीसगढ़

“औपचारिक शिक्षा एवं नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले, 15 से 29 वर्ष के युवाओं का सर्वे” राष्ट्रीय सेवा योजना-दशरंगपुर ने किया शुरू

 

कवर्धा छत्तीसगढ़ ददरंगपुर

औपचारिक शिक्षा एवं नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले, 15 से 29 वर्ष के युवाओं का सर्वे” राष्ट्रीय सेवा योजना-दशरंगपुर ने किया शुरु 

 

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय-दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर.पी. अग्रवाल तथा बेमेतरा – कबीरधाम की जिला संगठक डॉ. के.एस. परिहार के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- दशरंगपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने “औपचारिक शिक्षा एवं नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वे कार्य” हेतु स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देकर ग्राम-पेण्ड्रा में तेजा मस्तके,ग्राम-बैजी में सेवक चंद्राकर, ग्राम-अगरी कला में प्रभात देवांगन, ग्राम-बिसनपुरा में नरेन्द्र चंद्राकर के नेतृत्व में सर्वे कार्य हेतु टीम निर्धारण किये साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति दुर्गेश नंदिनी ने भी ग्राम-बिरनपुर में कामिनी चंद्राकर, सोनिया कश्यप प्रियंका मानिकपुरी, ग्राम दशरंगपुर में सुरभी श्रीवास,रीना चंद्राकर को सर्वे कार्य की जिम्मेदारी सौंपी। प्राचार्य व एन.एस.एस. के संरक्षक रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने सभी स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण को गति प्रदान करते हुए, स्थानीय ग्राम-दशरंगपुर में स्वयं डोर-टू-डोर सर्वे कार्य में, स्वयंसेवको के साथ जाकर, इस “राष्ट्रीय अभियान” में भागीदारी करते हुए कहा कि जो स्वयंसेवक प्रशिक्षित हुए हैं तथा जिन्हें “सर्वे कार्य” की जिम्मेदारी दी गई है, वे उस सर्वे ग्राम के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थानीय स्वयंसेवकों की टीम बनाकर, सर्वे प्रपत्र के 1 से 33 बिन्दुओं की जानकारी को डोर-टू-डोर सावधानी से, नियत समय पर पूर्ण करेंगे। व्यावसायिक शिक्षक वैभव श्रीवास ने बताया कि- 15 वर्ष से 29 वर्ष के युवाओं के सर्वेक्षण के माध्यम से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार देश के युवाओं की शिक्षा का स्तर, विभिन्न प्रकार के कार्यों में उनकी संलिप्तता तथा उनसे अलग होकर, औपचारिक शिक्षा तथा रोजगार में नहीं रहने वालों युवाओं का सर्वेक्षण करा रही है ताकि उन युवाओं के लिए रोजगारमूलक कार्य प्रारंभ किया जा सके, जो युवाओं के रूचि तथा क्षमता के अनुकूल हो ताकि इससे देश और अधिक मजबूत और आत्मनिर्भर बन सके। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- दशरंगपुर के अध्यक्ष डोमन करण चंद्राकर, पूर्व एस.एम.डी. सी. अध्यक्ष नरेश केशरी, महेश केशरी, सांसद प्रतिनिधि विजय चंद्राकर ने भीषण गर्मी, व अवकाश दिवस में राष्ट्रीय सेवा योजना के वांलिटियर्स के द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य को सराहा तथा सर्वेक्षण कार्य के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर की संयुक्त इकाई-01, व महिला इकाई – 02 दोनों को जिम्मेदारी मिलने पर हर्ष जताये हैं।

Related Articles

Back to top button