छत्तीसगढ़
अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष भाई विनोद पटेल

छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष भाई विनोद पटेल ने 18/5/23 को लवन नगर पंचायत में सर जी श्री बिरझु कुर्रे की बहन की शादी समारोह में जाकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किए एवं विवाह समारोह में आए हुए मित्रों से पार्टी के विचारधारा एवं उद्देश्य के संबंध में चर्चा- परिचर्चा कर छत्तीसगढ़ में अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बनाने का आशीर्वाद लिए। शादी समारोह में आए हुए साथियों ने अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के विचारधारा एवं उद्देश्यों की तहे दिल से सराहना कर साथ/ सहयोग करने का आश्वासन दिए।
उन्होंने कहा कि अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी ऊर्जावान युवाओं की पार्टी है। जो छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का पूर्ण दमखम रखती है।