सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम के मॉनिटरिंग क़क्ष सहित साइबर सेल का किया गया औचक निरीक्षण

• कण्ट्रोल रूम के सीसीटीवी सर्विलेंस रूम की जांच कर अधिकारियो कर्मचारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
• त्रिनेत्र अभियान के तहत फ़ोन पर बात कर वाहन चलाने वाले वाहन चालको एवं अवैध अमानक साइलेंसर उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करने किया गया निर्देशित।
• साइबर सेल मे पदस्थ अधिकारियो कर्मचारियों को आमनागरिकों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने किया गया निर्देशित।
• आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शत प्रतिशत कैमरो के निर्बाध संचालन पर अधिकारियो कर्मचारियों की प्रशंसा कर किया गया प्रोत्साहित।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम के मॉनिटरिंग क़क्ष की व्यवस्था का जायजा लेने एवं साइबर सेल कार्यालय की कार्यप्रणाली की जांच करने हेतु आज दिनांक को आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा निरीक्षण के दौरान इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम के सीसीटीवी सर्विलेंस रूम की जांच कर किये जा रहे कार्यवाहियो के सम्बन्ध मे कंट्रोल रूम प्रभारी से जानकारी ली गई एवं त्रिनेत्र अभियान के तहत फ़ोन पर बात कर वाहन चलाने वाले वाहन चालको एवं अवैध अमानक साइलेंसर का उपयोग कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर लगतार कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, निरीक्षण के दौरान सभी कैमरो के उपयोग के सम्बन्ध मे भी अधतन जानकारी ली गई, सभी कैमरे सही रूप से निर्बाध संचालन कार्य करते पाये जाने पर अधिकारियो कर्मचारियों की प्रशंसा कर बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान साइबर सेल कार्यालय का निरीक्षण कर साइबर सेल प्रभारी को आमजनता से प्राप्त शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही कर निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए गए, साइबर सेल मे उपयोग किये जा रहे आवश्यक तकनिकी संसाधनों के सम्बन्ध मे जानकारी ली गई एवं बेहतर कार्यवाही के लिए नये नये तकनीक का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए।

कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक  एस एस पैकरा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक  शुभम तिवारी, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह,कंट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक अंजू चेलक, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button