छत्तीसगढ़

कमिश्नर डॉ. अलंग ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में ली समीक्षा बैठक।

कमिश्नर डॉ. अलंग ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में ली समीक्षा बैठक।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज संभागायुक्त कार्यालय में बिलासपुर एवं मुंगेली के जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने निर्वाचन-आयोग के निर्देशानुसार बिलासपुर जिले में साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा-चुनाव के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने आयोग की चेकलिस्ट अनुसार तैयारियों के संबंध में की जानकारी ली। बिलासपुर एवं मुंगेली जिले के निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों से निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. अलंग ने मतदाता सूची, मतदान केंद्र, मतगणना, आचार संहिता, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, वेयर हाउस निरीक्षण, चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण जैसे अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बिलासपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button